• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-01-17 17:00:56    
गायिका फङ ली य्वान और उन का गीत

cri

चीनी गायिका फड ली य्वान चीन में प्रसिद्ध है, उन द्वारा गाये गये गीत चीन में लोकप्रिय हैं । सुनिए उन का एक लोकगीत, नाम है"अबाबिल"

गीत का भावार्थ कुछ इस प्रकार है

प्यारी अबाबील सुनो

तुम्हारे लिए एक प्यारा गीत गाना चाहता हूं ।

प्रणयी युवती मेरी बातें तो सुनो

तुम्हारा स्वभाव चंचल और सहृदय है

तुम्हारी मुस्कान तारे की भांति चमकदार है

सुन्दर युवती तुम है

मेरे हृद्य की अबाबिल ।

यह है उत्तर पश्चिम चीन में प्रचलित एक कज़ाख लोकगीत है । गीत में आकाश में उड़ रही चंचल अबाबील पर जो मधुर लय में सजीव वर्णन किया गया है ,उस से लोगों में प्रेम की प्रशंसा और चाह व्यक्त हुई है ।

फड ली य्वान समकालीन चीनी श्रेष्ठ लोकगीत गायिका है । उन की आवाज बहुत मीठी व कोमल है और गायन शैली जोशपूर्ण है। इधर के वर्षों से चीनी व्यापक श्रोताओं में फड ली य्वान और उन के गीत विशेष रूप से पसंद आयी है। अब सुनिए उन का यह गीत , नाम है सुन्दरी।

गीत---सुन्दरी 

गीत "सुन्दरी" में पाश्य गायन में जो पुरुष की आवाज़ सुनाई देती है , वह एक तिब्बती युवा की है। इस गीत में चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के अलौकिक सुन्दर प्राकृतिक दृश्यों और तिब्बती सुन्दर युवती की पवित्रता व खूबसूरती का गुणगान किया गया है। इस में फङ ली य्वान की स्नेह भरी कोमल सुरीली आवाज़ तिब्बती युवा के सीधा सादा जोशीली स्वर का साथ देते हुए श्रोताओं को ऐसा अनुभव प्रदान करती है, मानो वे एक असाधारण सुन्दर परिवेश में प्रवेश कर गए हों।

आगे आप सुनिए फङ ली य्वान की मंजी हुई आवाज में गाया दक्षिणी चीन के च्यांग सू प्रांत का एक लोकगीत, नाम है "चमेली का फूल" 

गीत कहता है

सुन्दर है चमेली का फूल

हर जगह फैलाता है महक तुम बहुत,

पूरी क्यारी में फैली है मनमुग्ध खुशबू

मैं चाहती हूं एक फूल तोड़ूं

लेकिन डरती हूं

माली की गाली से

चमेली का फूल है कितना सुन्दर

जाड़ों की बर्फ़ से भी श्वेत स्वच्छ

मैं एक फूल तोड़ना चाहती हूं

लेकिन डरती हूं

मज़ाक उड़ाता है कोई मुझ से

चमेली का फूल है बहुत सुन्दर

पूरे बगीचे में आया उस का बहार

सब से सुन्दर है सब से महकी

मैं तोड़ना चाहती हूं एक फूल

लेकिन डरती हूं

अगले साल नहीं खिलने से

मशहूर चीनी गायिका फङ ली य्वान ने "चमेली का फूल" नामक गीत गाया है , वह एक मशहूर चीनी लोकगीत है । इसे अनेकों चीनी गायिकाओं ने गाया था, पर फङ ली य्वान की आवाज़ में इस गीत ने श्रोताओं को एक नए अनुभव और नए एहसास मुहैया किया है , जो लोगों में अत्यन्त पसंद आया है फङ ली य्वान की आवाज में विशेष लोच और रहस्य भरा आकर्षण पाया जाता है , जिस से चमेली का फुल नाम के इस दक्षिण चीन के लोकगीत में वर्णित सुशील और रूपवती युवती के फुल से असीम प्यार व लगाव की भावना जीता जागता अभिव्यक्त हुई है ।