• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-01-17 13:40:38    
सी .आर .आई पर प्रतिक्रियाएं

cri

सहार बिहार के राम कुमार नीरज ने हमें सी .आर .आई के हिन्दी विभाग के नाम लिखे पत्र में लिखा है कि हाल के रिपोर्टों से लाओस की राजधानी वियंतियन पर केन्द्रित भारत चीन रिश्ते के संबंध में विस्तृत तथा महत्वपूर्ण जानकारी मिली , आप के यहां से प्रसारित रिपोर्टों को ध्यान से सुनने के बाद लगता है कि चीन के साथ रिश्ते सुधारने की कोशिश 1988 से ही चल रही है , लेकिन संभवतःयह पहला मौका था ,जब चीन ने भी संकेत दिया कि वह भारत के साथ संबंधों की प्रगाढ़ता के महत्व को समझता है , चीन के प्रधान मंत्री का यह कहना है कि हम लोग अब हाथ मिला रहे हैं , तो निश्चित रूप से पूरी दुनिया उसे पूरी दिलचस्पी से देख रही होगी । यह सिर्फ एक राजनयिक शिष्टाचार का प्रदर्शन नहीं था , बल्कि अर्थपूर्ण भी था ।

   यह बात निश्चित रूप से कहा जा सकता है कि चीन ने अपनी अर्थव्यवस्था को काफी मजबूत बनाया है , तो भारत आज तेजी से आर्थिक विकास करने वाला देश बन गया है । भारत अर्थव्यवस्था की दृष्टि से भी और सुरक्षा की दृष्टि से भी मजबूत बनता जा रहा है । इस में संदेह नहीं कि भारत और चीन के बीच वही सही अर्थों में आपसी विश्वास कायम हो जाता है , तो पूरे एशिया महाद्वीप पर इस का प्रभाव पड़ेगा । यह दुर्भाग्य बात है कि आज एशिया के कई देश परेशानी झेल रहे हैं और कुछ अन्य देश भी परेशानी में पड़ने वाले है । भारत और चीन की दोस्ती से उन एशियाई देशों का मनोबल बढ़ेगा , जो अपने आप को अकेला महसूस कर रहे हैं ।

   आररिया बिहार के कृषणा मोहन यादव ने हमें लिख कर कहा कि मैं सी .आर .आई का नियमित श्रोता हूं और कई वर्षों से इस के सभी कार्यक्रमों को सुनता आ रहा हूं । यहां के सभी कार्यक्रम एक से बढ़ कर एक है । चीनी बोलना सीखें कार्यक्रम बड़ा ही मनमोहक लगता है । रिजवान भाई और चंद्रिमा दीदी तथा अभी रूपा दीदी की आवाज को कार्यक्रम में चार चांद लगा देती है । आप की पसंद कार्यक्रम में तो ये दोनों जान डाल देते हैं । यदि आप की पसंद कार्यक्रम का समय थोड़ा और बढ़ा दिया जाता , तो बहुत अच्छा होता । इधर मैं ने WWW.china broadcast.cn पर सी .आर .आई का प्रोग्राम देखा , कई श्रोता दोस्तों के फोटोग्राफ भी देखने को मिला । अब मैं नियमित रूप से यह वेबसाइट खोल कर प्रोग्राम देखूंगा

   आजमगढ़ उत्तर प्रदेश के राशिद अली ने सी .आर .आई के नाम लिखे पत्र में कहा कि मुझे सी .आर.आई का हिन्दी कार्यक्रम बहुत पसंद आता है , मैं हमेशा यह सभी कार्यक्रम ध्यान व शौक से सुनता चला आ रहा हूं । आप की आवाज का अंदाज अच्छा है , चीन की अल्पसंख्यक जाति पर आप की रिपोर्ट सुन्दर और मालूमाती लगती है । जीवन और समाज कार्यक्रम भी बहुत सुन्दर तथा ज्ञानवर्धक होता है । हर वर्ष ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन श्रोताओं का हौसला बढ़ाता है ।

   आजमगढ उत्तर प्रदेश के अबुसाद सलीमी ने अपने पत्र में कहा कि मैं सी .आर .आई के हिन्दी सर्विस का नियमित श्रोता हूं , तथा कार्यक्रम भी नियमित रूप से प्रतिदिन सुनता हूं । वर्ष 2004 में हिन्दी सर्विस के लिए एक खुशहाली का वर्ष रहा था । इस वर्ष हिन्दी सर्विस का प्रसारण चार सभाओं में प्रसारित होने लगा। प्रातःकालीन  सभा सभी मीटर बैंडों में साफ सुनाई देती है । कार्यक्रमों का अंदाज निराला है । आज का तिब्बत , आप का पत्र मिला , चीन का संक्षिप्त इतिहास , विज्ञान , शिक्षा और स्वास्थ्य तथा जीवन और समाज आदि सभी कार्यक्रम एक से बढ़ कर एक है।

   आजमगढ़ के मुहम्मद आस्लाम ने हमें लिख कर कहा कि हमारा क्लब  सी .आर .आई का हिन्दी कार्यक्रम लगभग 15 सालों से सुनता आ रहा है । आप के सभी कार्यक्रम ज्ञानवर्धक एवं लाभदायक होते हैं । दिल्ली से हुंगसान जी की रिपोर्ट पसंद आती है , उन्हें धन्यावाद देता हूं । आप का पत्र मिला में अधिक पत्र लिया करें , क्योंकि श्रोताओं की संख्या अधिक है । हमारे क्लब को आप के सभी कार्यक्रम से प्यार है । जीवन और समाज कार्यक्रम एक सुन्दर कार्यक्रम है ।

   आजमगढ़ उत्तर प्रदेश के फैजान अहमद अंसारी ने हमें लिखे पत्र में कहा कि हम क्लब सदस्यों को श्रोता वाटिका का नया अंक देखने को मिला , इस अंक में हमें बहुत कुछ देखने को मिला है , जैसे शांतिपूर्ण सहअस्तित्व के पांच सिद्धांतों की 50 वीं वर्षगांठ की खुशियां , आज का शिकाजे , विश्वविख्यात अभिनेता जैकी छन और श्रोताओं के चुटकुले इत्यादि । लेकिन इस का हमें खेद है कि जो श्रोताओं के पत्रों के लेख कार्यक्रम में प्रसारित किये जाते हैं ,वे श्रोता वाटिका में नहीं देखने को मिला है । 

   फैजान अहमद अंसारी जी , आप लोगों के खेद पर हम जरूर ध्यान देंगे और श्रोताओं के जो श्रेष्ठ लेख हमें मिलते हैं , उसे हम अहम स्थान पर रख देंगे । हम आप लोगों के लेखों के भी इंतजार कर रहे हैं ।

   फैजान अहमद अंसारी ने एक अन्य पत्र में अपने क्लब की मासिक बैठक की रिपोर्ट दी , जिस में एडस सवाल पर व्यापक रूप से चर्चा की गई और सी .आर .आई  के विभिन्न कार्यक्रमों पर भी समीक्षा की गई ।  उन के सार्क रेडियो लिस्नर्स क्लब के सदस्यों की यह आम राय है कि सी .आर .आई का हिन्दी प्रसारण दिनोंदिन रोचक तथा ज्ञानवर्धक होता जा रहा है ।  उन्हों ने कहा कि कभी यहां बीबीसी की चर्चा होती थी , आज केवल सी .आर .आई की चर्चा है । सी .आर .आई हिन्दी सेवा ने नई दिल्ली से सीधे तेलीफोन रिपोर्ट आरंभ कर वास्तव में नए युग का सूत्रपात किया है ।  बैठक में आजमगढ के श्रोता श्री शाहिद हसन आजमी ने कहा कि आज एडस के प्रति समाज में जन जागरण की अत्यन्त आवश्यकता है तथा नव युवकों को एडस के प्रति जागरूक बनाने हेतु इस प्रकार का विचार गोष्ठी आवश्यक है । इस संदर्भ में सार्क रेडियो लिस्नर्स क्लब का यह सराहनीय तथा सार्थक कार्य है ।  श्री आजमी ने कहा कि मैं सी .आर .आई के कार्यक्रमों का उल्लेख करना अवश्यक समझता हूं । मैं ने सर्वप्रथम एडस के प्रति चाइना रेडियो इंटरनेशनल से जानकारी तथा ज्ञान प्राप्त किया है । बैठक में डाक्टर अशोक गुप्ता ने कहा कि आज समाज को एडस जैसी भंयकर बीमारी बड़ी तेजी से अपनी चपेट में ले रही है . समाज में जागरूकता लाने की बहुय अधिक आवश्यकता है । आज सार्क रेडियो लिस्नर्स क्लब की बैठक में एडस के विषय में विस्तार से चर्चा हो रही है , यह क्लब का बहुत ही सराहनीय कार्य है ।