• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-01-13 10:12:04    
उस का पिता तैराक है

cri

कहा जाता है कि प्राचीन काल में एक व्यक्ति नदी पार करने नदी के किनारे पर आ पहुंचा ।

 वहां उस ने देखा , एक लोग एक छोटे बच्चे को उठाए नदी में छोड़ देने को था , डर के मारे छोटा बच्चा बुरी तरह रो रहा था ।

और उस के दो नन्हें हाथ हवा में मार मार कर बड़े लोग के कपड़े को पकड़ने की कोशिश कर रहे थे ।

नदी को पार करने वाले व्यक्ति ने बीच में आकर कहा , यह बहुत छोटा बच्चा है , यदि तुम ने उसे पानी में छोड़ा , तो वह डूब कर मारा जाएगा ।

उस लोग ने बड़े विश्वास के साथ कहा , नहीं मरेगा ।

बच्चा बहुत छोटा है और नदी का पानी बहुत गहरा है , तो यह कैसा संभव है कि बच्चा डूब कर नहीं मरेगा ।

पहले आदमी ने तर्क किया ।

बच्चे को उठाने वाले लोग ने कहा , आप इस का रहस्य नहीं जानते हैं , यह बच्चा इसलिए नहीं डूबेगा , क्यों कि उस का पिता एक कुशल तैराक है ।

तो दोस्तो , यह नीति कथा कैसी लगी , पिता कुशल तैराक होने का यह अर्थ नहीं है कि उस के दो साल के बच्चे को तैरना आता है ।

कोई भी कौशल लगन से सीखने और अभ्यास करने से प्राप्त होता है ।