चीनी स्टेट कांसुलर श्री थांग जा श्वेन ने दस तारीख को पेइचिंग में कहा कि चीन व भारत के बीच यथाशीघ्र ही सीमा समस्या का समाधान होना दोनों पक्षों के बुनियादी कल्याण से मेल खाता है। उन्होंने आशा जताई कि दोनों पक्ष समग्र परिस्थिति से प्रस्थान होकर सीमा समस्या को हल करने के ढांचे पर और सक्रिय रुप से विचार विमर्श कर सकेंगे।
यह बात श्री थांग जा श्वेन ने भारतीय विदेश सचिव श्री श्याम सरन से मुलाकात के समय कही। श्री सरन ने कहा कि भारत रणनीतिक सहयोग की ऊंचाई से दोनों देशों की सीमा समस्या का यथाशीघ्र ही समाधान करने पर विचार विमर्श करने को तैयार है।
श्री सरन आठ तारीख को दूसरी चीन भारत रणनीतिक वार्तालाप में भाग लेने के लिए पेइचिंग आये । इस से पहले, चीनी उप विदेश मंत्री वू दा वेई ने उन के साथ वार्ता की। दोनों ने समान दिलचस्पी वाले अंतरराष्ट्रीय व क्षेत्रीय सवालों तथा द्विपक्षीय संबंध जैसे महत्वपूर्ण सवालों पर गहन रुप से रायों का आदान प्रदान किया और व्यापक सहमत्तियां भी प्राप्त कीं।
|