नए साल की घंटी बजी, वर्ष 2006 आ गया । नया साल मुबारक हो । इस कार्यक्रम में हम आप के साथ कुछ सुरीली चीनी गीतों से नए साल के आगमन का स्वागत करते हैं । पहले आप सुनिए नया साल मुबारक नामक एक चीनी गीत। 
नया साल मुबारक
समय तेजी से बीत रहा
बीती यादों में खुशी भी थी दुख भी
किन्तु आशा यह बंधी है
आज से खुशी मंगल के साथ रहेगी ।
अब आप सुन रहे हैं महिला समुहगान, जिस का शीर्षक है नया साल मुबारक । इस जोश उमंग से भरे गीत ने नया साल की खुशी व्यक्त की है और बीते वक्त को छोड़ कर आने वाले वक्त की अभिलाषा की है । मुझे विश्वास है कि कि इस लोकप्रिय गीत के साथ हमारे प्यारे श्रोता मित्र भी बड़े आनंद के साथ नया साल का त्यौहार मनाएंगे।
हर व्यक्ति के जीवन में घर सब से बड़ा गर्मिला, स्नेहपूर्ण और सब से सुरक्षित है। आयु बड़ी होने पर भी बच्चा हमेशा अपने घर की याद करता रहता है , घर उस की सब से गहरी याद है और सब से घना प्यार है । जब नया साल आ रहा है, हमारी हार्दिक कामनाएं हैं कि दुनिया के सब परिवार नये साल में मंगलमय रहें , सुखमय रहें और सकुशल रहें।
आगे सुनिए,चीनी टीवी धारावाहिक नाटक घर में नौ बेटियां का शीर्ष गीत । इस जोशीले गीत में परिवार का स्नेह प्यार और उस की याद अभिव्यक्त हुए है।
गीत का भावार्थ इस प्रकार हैः
हथेली में बर्फ के कण पड़े
प्यार से वह पिघल जाते
यादों में नया साल आ पहुंचा
मुस्कानों में जो वियोग का भाव रहा
उसे कौन संभाल कर सकेगा
बड़ा होने पर आगे रहेगा
घर का स्नेह प्यार हमेशा साथ होगा ।
हां, समय की गाड़ी चलती दौड़ती एक साल बीत गया। बीते साल में हर व्यक्ति के दिल में केवल खुशी ही नहीं है , साथ ही चिरस्थाई याद भी है।
नया साल आते समय लोग एक दूसरे को सुंदर अभिवादन कार्ड भेजते है और नया साल का अभिवादन व्यक्त करते हैं और दोस्ती का आभार प्रकट करते हैं । नये साल के आगमन पर हम चीनी गायिका सुन य्वे की आवाज में"तुम को धन्यवाद"नामक गीत सुना कर त्यौहार की बधाई देते हैं । हम सच्चे दिल से अपने मित्रों के लिए खुशहाली की प्रार्थना करते हैं ।
गीत---"तुम को धन्यवाद"
मुझे जीवन देने के लिए माता जी को धन्यवाद
मित्रता व प्रेम देने का जीवन धन्य हो
जीवन और शांति पर भी धन्यवाद
न्याय हमेशा साथ साथ है ।
तुम को धन्यवाद, मेरा हार्दिक आभार
मेरे प्यारे प्रेमी और मेरे मित्र
सब कुछ को धन्यवाद हो
हमारी कामनाएं सदा तुम्हारे साथ है ।
यह गीत चीनी गायिका सुन य्वे ने गाया है। गीत में लोगों का सच्चे प्यार का भाव व्यक्त हुआ है। आज तक यह गीत चीन में बहुत लोकप्रिय बना रहा है , जो लोगों को एक दूसरे को प्यार देने तथा दूसरों के एहसान की हमेशा याद रखने की प्रेरणा देता है ।
नए साल का माहौल बहुत सौहार्दपूर्ण और आनंदपूर्ण होता है । हालांकि कुछ लोग ड्युटी पर कायम होने और अध्ययन करने के कारण अपने परिजनों व दोस्तों से मिल कर त्यौहार की खुशी नहीं मना सकते । लेकिन चीन में एक ऐसा कहावत है कि जब आंखों से तुम्हें देख सकते हो, तो तुम मेरी आंखों में है । जब आंखों से तुम्हें नहीं देख पाते हो, तो तुम मेरे दिल में हो । इस तरह अगर त्यौहर के समय अपने परिजनों व दोस्तों से नहीं मिल सकते, तो यह चिरस्थाई की खेद नहीं है, क्योंकि हम एक न एक दिन साथ मिल कर सुन्दर समय बिता सकते हैं । तो आगे के इस गीत को मैं विशेष तौर पर उन दोस्तों के लिए प्रस्तुत करूंगी, जो अपने परिजनों व दोस्तो से अलग होकर ड्युटी पर हों या अध्ययन के कारण घर नहीं लौट सके हों । गीत का नाम है"नये साल की खुशी।
गीत के बोल इस प्रकार हैः
नया साल मुबारक हो ,
मेरे प्रियजन,
तुम कब आओगे मेरे पास
नये साल की खुशी मनाएं
नया साल मुबारक हो
मेरे परिजन
मैं कभा कभार तुम लोगों के पास नहीं हूँ
क्या तुम लोग स्वस्थ कुशल हों
दूर से यह नये साल की बधाई ले लो ।
शायद इस समय आप अपने परिजनों के पास हों, या घर वापस लौटने के लिए रेल गाड़ी में हों, या अकेले दूर के परिजनों की याद में हों, यह गीत आप तक हमारी शुभकामनाएं पहुंचाएगा । आशा है कि अपने परिजनों से दूर रहने के बावजूद आप हमेशा सुखमय रहें और स्वस्थ रहें।
हमारा जीवन एक से एक स्वप्न से भरा हुआ है । साल ब साल ये स्वप्न हमारे सासाधारण जीवन को रंगबिरंगा बनाते हैं । स्वप्नों की खोज के रास्ते में हम जीवन की कठिनाइयों को समझते हैं , और दूसरों के प्रेम को भी महसूस करते हैं । चाहे भविष्य के रास्ते में कितनी कठिनाइयां क्यों न हो, हमें साहस के साथ आगे बढ़ना चाहिए । तो आज का कार्यक्रम समाप्त होने से पूर्व हम साश साथ सुन लें एक और गीत का मज़ा, नाम है "प्रारंभ का स्वप्न"। गीत की आवाज़ बुलंद जोशीली है, और धुन उत्तेजनाजनक है।
गीत का भावार्थ कुछ इस प्रकार हैः
प्रारम्भ का स्वप्न तुम्हारे हाथ में है
तुम कहां जाना चाहते हो
मन की इच्छा में ।
छोड़ो मत मेरा दोस्त
तुम्हारा स्वप्न जरूर साकार होगा
जब दिल की इच्छा पूरी हो गई
तो मानो स्वर्ग लोक में भी पहुंचे हों ।
दोस्तो, क्या आप अपने प्रारम्भ के स्वप्न को भूल गये हैं?अगर नही, तो जीवन के हर क्षण को पकड़कर कल्पन को साकार करने के लिए कोशिश करें । आशा है कि नए साल में आप ज्यादा से ज्यादा उपलब्धियां हासिल करेंगे । एक बार फिर कहूंगी , नया साल मुबारक !
|