चीनी समाचारपत्र मजदूर दैनिक की 9 तारीख की रिपोर्ट के अनुसार, व्यक्तिगत सूचना संरक्षण कानून के अभाव को देखते हुए चीनी राज्य परिषद के संबंधित विभाग ने व्यक्तिगत सूचना संरक्षण कानून की विधि प्रक्रिया शुरू कर दी है, वर्तमान में इस काम को सक्रियता से आगे बढ़ाया जा रहा है।
हाल के दिनों में एक समाचार माध्यम में यह रिपोर्ट छपी थी कि चीन की एक वेबसाइट सार्जवनिक रूप से 9 करोड़ व्यक्तिगत सूचनाएं बेच रही है, इस रिपोर्ट ने समाज का व्यापक ध्यान खींचा। व्यक्तिगत टेलीफोनों , परिवारों व कार्य इकायों के पते, संपत्ति रिकार्ड आदि सूचनाओं के रिसाव से चीनी जनता के सामान्य जीवन में दिनोंदिन गंभीर बाधा पैदा हुई है।
सूत्रों के अनुसार, वर्तमान में व्यक्तिगत सूचना संरक्षण कानून के निर्धारण पर बल दिया जा रहा है, व्यक्तिगत सूचना गोपनीयता का एक भाग होते हुए नागरिकों की अदृश्य संपत्ति मानी जाती है, आसामान्य माध्यमों से व्यक्तिगत सूचनाओं का इस्तेमाल कर पैसा बटोरना निजी गोपनीयता के अतिक्रमण की गैरकानूनी कार्रवाई है , जिसे दंडित किया जाना चाहिए।
|