मंगोल जाति चीन की एक अल्पसंख्यक जाति है, जो प्राचीन काल से यहां रहती आई है। शुरु शुरु में यह जाति अड़कुन नदी के पूर्व के इलाकों में रहा करती थी, बाद में वह वाह्य हिङकान पर्वतश्रृंखला और आलथाए पर्वतश्रृंखला के बीच स्थित मंगोलिया पठार के आरपार फैल गई। मंगोल जाति के लोग खानाबदोशों का जीवन व्यतीत करते थे और शिकार , तीरंदाजी व घुङसवारी में बहुत कुशल थे।
|