चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री छिंग कांग ने बल देकर कहा कि चीन जापान के साथ आवाजाही बढ़ाने का पक्ष लेता है, लेकिन दोनों देशों के बीच सामान्य सहयोग व आवाजाही के लिए अच्छे राजनीतिक वातावरण की आवश्यकता है।
जापानी प्रधानमंत्री श्री जूनिचिरो ने 4 तारीख को यासुकूनी मंदिर का दर्शन करने की अपनी कार्यवाही की सफाई दी।
श्री छिंग कांग ने 5 तारीख को पेइचिंग में एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वर्तमान में चीन-जापान संबंधों के विकास की स्थिति बहुत गंभीर है, लेकिन जापान को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिये। उन्होंने कहा कि चीन को आशा है कि जापान चीन के साथ अपने संबंधों के सुचारु विकास के लिए इन संबंधों में मौजूद महत्वपूर्ण सवालों का उचित निपटारा कर सकेगा और वास्तविक कदम उठाकर अपने वचनों का पालन कर सकेगा।
|