चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री छिंग कांग ने 5 तारीख को कहा कि चीन कोरियाई प्रायद्वीप की नाभिकीय समस्या संबंधी छै पक्षीय वार्ता को आगे बढ़ाने के लिए विभिन्न पक्षों के साथ संपर्क और सलाह-मशविरा कर रहा है। चीन की आशा है कि छै पक्षीय वार्ता नये साल में प्रगति प्राप्त कर सकेगी।
कोरियाई प्रायद्वीप की नाभिकीय समस्या संबंधी पांचवें दौर की छै पक्षीय वार्ता का पहला सम्मेलन वर्ष 2005 के नवम्बर में पेइचिंग में हुआ। चीन, जनवादी कोरिया, अमरीका, रूस और जापान ने सम्मेलन के बाद जारी अध्यक्षीय वक्तव्य में कहा कि विभिन्न पक्ष पांचवें दौर की वार्ता के दूसरे सम्मेलन में इस पर आगे विचार-विमर्श करेंगे।
श्री छिंग कांग ने 5 तारीख को एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन की आशा है कि संबंधित पक्ष छै पक्षीय वार्ता को आगे बढ़ाने के लिए अच्छी तरह संपर्क और सलाह-मशविरा कर उचित रूप से संबंधित सवाल का निपटारा कर पायेंगे।
|