हम आप को नव साल की शुभकामना दे रहे हैं । वर्ष 2006 में हम आप की सेवा जारी रखेंगे । आशा है कि आप हमारे कार्यक्रम पहले की ही तरह पसंद करेंगे । मित्रो यहां बता दें कि हमारे नियमित कार्यक्रम ( आज का तिब्बत ) को बहुत से तिब्बती बंधुओं की मदद और सहयोग मिली हैं । उन्हों ने अपनी कहानी सुननायी । उन की कहानियों के आधार पर हम ने आप की सेवा में सुन्दर कार्यक्रम तैयार किये हैं और वर्ष 2006 में आप के समक्ष प्रस्तुत करेंगे आशा है कि आप को पसंद करेंगे ।
मित्रो हम आप को नव वर्ष की शुभकामना दे रहे हैं । वर्ष 2006 में हम आप की सेवा जारी रखेंगे । आशा है कि आप हमारे कार्यक्रम पहले की ही तरह पसंद करेंगे । मित्रोयहां बता दें कि हमारे नियमित कार्यक्रम ( आज का तिब्बत ) को बहुत से तिब्बती बंधुओं की मदद और सहयोग मिली हैं । उन्हों ने अपनी कहानी सुननायी । उन की कहानियों के आधार पर हम ने आप की सेवा में सुन्दर कार्यक्रम तैयार किये हैं और वर्ष 2006 में आप के समक्ष प्रस्तुत करेंगे आशा है कि आप को पसंद करेंगे । यहां बता दें कि हमारे तिब्बती बहन सुश्री सोनाचोमा चाहते हैं कि हमारे कार्यक्रम के जरिये आप को नये साल की शुभकामना देंगी । हाल ही में सुश्री सोनाचोमा ने राजधानी पेइचिग में एक पुरसस्कार सभा में भाग लिया । इस सभा में सुश्री सोनाचोमा को पुरसस्कार से सम्मानित किया गया । इधर के कुछ वर्ष सुश्री सोनाचोमा की कोशिशों से की कोशिशों से देश विदेश के करोड़ दर्शकों ने तिब्बती गीतों व नृत्यों का आनंद उठाया । और तो और सुश्री सोनाचोमा की कोशिशों से लगभग 500 तिब्बती युवकों को रोजगार मिला । उन का कहना है कि हम सुश्री सोनाचोमा के आभारी हैं । वर्ष 2006 में हम आप को सुश्री सोनाचोमा से मिलवायेंगे ।सुश्री सोनाचोमा खुद ही आप को अपनी कहानी सुनायेंगी ।मित्रो यहां बता दें कि तिब्बती जीवित बुद्ध चूखान भी चाहते हैं कि हमारे कार्यक्रम के जरिये आप को नये साल की शुभकामना देंगे । हाल ही में पेइचिग में हमारी संवाददाता की मुलाकात तिब्बती जीवित बुद्ध चूखान से हुई । तिब्बती जीवित बुद्ध चूखान का कहना है कि इधर के वर्ष तिब्बत स्वायत प्रदेश का विकास हुआ है । तिब्बती जीवित बुद्ध चूखान का कहना है कि उन्हें अनेक देशों की यात्रा करने का मौकका मिला । मित्रो क्या आप जानना चाहते हैं कि इधर के वर्ष तिब्बती जीवित बुद्ध चूखानने किस देशों की यात्रा की थी वहां उन्हों ने क्या र्या देखा और सुना । तो हमारे नियमित कार्यक्रम ( आज का तिब्बत ) समय सनय पर सुनने की कोशिश करेंगे हम आप को तिब्बती जीवित बुद्ध चूखानने से मिलवायेंगे और वे खुद ही आप को कुछ बतायेंगे ।तिब्बती जीवित बुद्ध चूखान का स्तर बहुत ऊंच्चा हैं । आम लोकों का कहना हैं कि हम जीवित बुद्ध चूखानने का सम्मान करते हैं क्यों कि वे अपने देश से प्यार करते हैं और बौद्ध धर्म का भी । यहां बका दें कि तिब्बती जीवित बुद्ध छाशी हमारे कार्यक्रम के समर्थक भी हैं । वर्ष 2006 में हम आप को तिब्बती जीवित बुद्ध छाशी से मिलवायेंगे ।अब तिब्बती जीवित बुद्ध छाशी हमारे कार्यक्रम के जरिये आप को नव वर्ष की शुभकामना दे रहे हैं । हमारे संवादाता के अनुरोध पर तिब्बती जीवित बुद्ध छाशी आप के लिये प्रार्थना की ।प्रार्थना में उन की आवाज़ कितनी भारी है । हम तिब्बती जीवित बुद्ध छाशी के आभारी हैं । हाल ही में हमारी संवाददाता ल्यू हवी को पेइचिग में तिब्बती जीवित बुद्ध छाशी के साथ बातचीत करने का मौका मिला । बातचीत में तिब्बती जीवित बुद्ध छाशी का कहना कै कि उन्हों ने एक फोटो ज्यादा पसंद किया है । इस फोटो के पीछे की कहानी तिब्बती जीवित बुद्ध छाशी खुद आप को सुनायेंगे पर आज नहीं निकट भविष्य में । यहां बता दें कि नव वर्ष हम आप की सेवा में सुन्दर सुन्दर तिब्बती गीत प्रस्तुत करायेंगे जिन में तिब्बतती गायिकाहान हो के गीत भी शामिल होंगे । आप का हमारे कार्यक्रम के सुनने पर हार्दिक स्वागत है ।