• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2005-12-29 19:43:20    
जापान के किसी भी पार्टी व व्यक्ति को इतिहास से सबक लेने की भावना से चीन व जापान के संबंधों के निरंतर सुधार व विकास की गारंटी के लिए कोशिश करना चाहिए

cri

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता छीन कांग ने 29 तारीख को कहा कि जापान में चाहे कोई भी राजनीतिक पार्टी या व्यक्ति सत्ता पर आए, उन सभी को इतिहास से सबक लेने की भावना से चीन व जापान के संबंधों के निरंतर सुधार व विकास की गारंटी के लिए कोशिश करना चाहिए।

श्री छीन कांग ने संवाददाता के इस सवाल कि जापानी प्रधान मंत्री कोईजुमी चुनीचीरो के सितम्बर में रिटायर होने से चीन जापान संबंध पर क्या असर पड़ेगा , का जवाब देते समय कहा कि चीन व जापान का संबंध बहुत महत्वपूर्ण द्वीपक्षीय संबंध है। लेकिन, इधर के दो वर्षों में चीन व जापान के संबंधों में अत्यन्त गंभीर परिस्थिति नजर आयी है, जिस का कारण सर्वविदित है, जिस की जिम्मेदारी चीन की नहीं है । चीन सरकार हमेशा ही इतिहास से सबक लेकर भविषय के उन्नमुख की भावना से संबंधित राजनीतिक दस्तावेजों के आधार पर दोनों देशों के दीर्घकालीन मैत्रीपूर्ण सहयोग संबंधों का विकास करने का पक्ष लेती है। उन्होंने बल देकर कहा कि चीन-जापान संबंध के विकास के बारे में चीन के संबंधित रुखों, नीतियों व रवैयों में कोई बदलाव नहीं आया है।