
चीन के तिब्बत स्वायत प्रदेश की जन सरकार स्वायत प्रदेश के विकास की नयी योजना बनाने की कोशिश कर रही है । हाल ही में हमारी संवाददाता की मुलाकात राजधानी पेइचिग में तिब्बत स्वायत प्रदेश की जन सरकार के अध्यक्ष शानपाफिनछो से हुई । उन का कहना है कि तिब्बत स्वायत प्रदेश की जन सरकार स्वायत प्रदेश के विकास की नयी योजना बनाने की कोशिश कर रही है ।
मित्रो , नया साल मुबारकबाद हो ।हम बड़ी खुशी के साथ यहां बता दें कि तिब्बत स्वायत प्रदेश की जनसरकार के अध्यक्ष शानपाफिनछो हमारे कार्यक्रम के जरिये आप को नये साल की शुभकामना दे रहे हैं ।उन का कहना है कि अब तिब्बत स्वायत प्रदेश की जन सरकार तिब्बत स्वायत प्रदेश के विकास की नयी पंचवर्षीय योजना बनाने की कोशिश कर रही है । हमारी कामना है कि वर्ष 2006 में तिब्बत स्वायत प्रदेशका विकास जारी रहेगा ।हमारी तिब्बती बंधुओं का जीवन बेहतर होगा । मित्रो यहां बता दें कि वर्ष 2005 में तिब्बत स्वायत प्रदेश से एक के बाद एक अनेक खुश खबरियां मिलीं । मिसाल के लिये वर्ष 2005 में तिब्बत स्वायत प्रदेश के विकास की वार्षिक वृध्दि दर 12 प्रतिशत से अधिक रही ।तिब्बत स्वायत प्रदेश का कुल उत्पादन 24अरब युवान से अधिक रहा जो एक नया रिकार्ड है । तिब्बत स्वायत प्रदेश में स्थानीय लोगों का जीवन स्तर उन्नत होता रहा । मिसाल के लिये अब तिब्बत स्वायत प्रदेश में मोटर सड़कों की कुल लम्बाई 43 हजार5 सौ किलोमीटर से अधिक है जो एक नया रिकार्ड है । अब तिब्बत स्वायत प्रदेश में 95 दशमिलो0 प्रतिशत के स्कूली उम्र वाले बच्चों को स्कूल में पढ़ रहे हैं जो एक नया रिकार्ड है । स्वायत प्रदेश में 90 प्रतिशत से अधिक लोगों को टेलिविजन कार्क्रम का आनंद उठाने का मौका मिला है । स्वायत प्रदेश में लिनछी हवाई अड्डे का निर्माण जोर शोर से चल रहा है ।स्वायत प्रदेश में 5 लाख लोगों के लिये पीने के पानी का सवाल दूर हो गया । स्वायत प्रदेश में एक के बाद एक 33 प्राकृतिक संरक्षण क्षेत्र कायम किये गये जो एत नया रिकार्ड है । वर्ष 2005 में देश विदेश के 14 लाख से अधिक यात्रियों नेतिब्बत स्वायत प्रदेश की यात्रा की जो एक नया रिकार्ड है । वर्ष 2005 में बड़ी खुशी की बात यह है कि तिब्बत में रेल मार्ग का निर्माण पूरा हुआ है । इस से हमें बहुत खुशी हुई । तिब्बत स्वायत प्रदेश की जन सरकार के अध्यक्ष सानपाफिनछो ने कहा कि वर्ष 2005 में तिब्बत स्वायत प्रदेश की 40वीं वर्षगांठ की खुशियां मनाने पर तिब्बत स्वायत प्रदेश में तरह तरह की तिविधियां औयोजित की गयीं। पिछले 40 वर्षों में तिब्बत स्वायत प्रदेश का बड़ा विकास हुआ है और स्थानीय लोगों के जीवन में सुधार आया है । स्थानीय लोगों ने एख स्वर में कहा कि पिछले 40 वर्षों में तिब्बत स्वायत प्रदेश का जो विकास हुआ उस का श्रेय चीन की केन्द्रीय सरकार की कोशिशों , चीनी राष्ट्र परिवार की विभिन्न जातीयों की मदद और तिब्बत स्वायत प्रदेश की जनता की एकता और भरपूर कोशिशों को जाता है ।
श्री शानपाफिनछो का कहना है कि हमें विशवास है कि तिब्बत स्वायत प्रदेश का भविष्य और अधिक उज्जवल होगा । मित्रो यहां बता दें कि हमें भी विश्वास है कि तिब्बत स्वायत प्रदेश का भविष्य और अधिक उज्जवल होगा, यह भी हमारी शुभकामना है । मित्रो वर्ष 2006 में हम आप की सेवा जारी रखेगें । कार्यक्रम की अगली कड़ी में तिब्बत स्वायत प्रदेश की जन सरकार के अध्यक्ष शानपाफिनछो हमें स्वायत प्रदेश की जन सरकार की नयी योजना के बारे में बतायेंगे । आप का हमारे कार्यक्रम के सुनने पर हार्दिक स्वागत करते हैं । इधर के वर्ष चीन के तिब्बत स्वायत प्रदेश का विकास हुआ है । चालू वर्ष चीन की केन्द्र सरकार तिब्बत स्वायत प्रदेश की 24 अहम परियोजनाओं के निर्माण को समर्थन देने के लिए 6 अरब 40 करोड़ य्वान का अनुदान करेगी। खबर है इन 24 परियोजनाएं कृषि, उद्योग, यातायात, स्वास्थ्य व म्यूनिसिपल निर्माण से संबंधित हैं। जिन में घासमैदान का निर्माण व संरक्षण, ग्रामीण क्षेत्र व चरागाहों में पेय जल की परियोजना, राजकीय मार्ग, विद्युत जाल और स्कूल शामिल हैं। इन परियोजनाओं से 5 लाख से अधिक लोगों को पेय जल की सुविधा मिलेगी और 4 लाख लोगों को बिजली की सुविधा मिलेगी। यहां बता दें कि उत्तर पश्चिमी चीन का छिंगहाई-तिब्बत पठार चीन की तीन बड़ी नद नदियों पीली नदी, यांत्सी नदी और लानछांग नदी का उद्गम स्थान है। यहां की पारिस्थितिकी के संरक्षण के लिए चीन सरकार आगामी 6 सालों के अंदर 7 अरब 50 करोड़ य्वान का अनुदान करेगी। खबर है कि इस वर्ष से चीन सरकार ने इस क्षेत्र में चरागाह को घासमैदान के रूप में बनाने, दलदल का संरक्षण करने, घासमैदान को सुव्यवस्थित करने और वहां के निवासियों का स्थानांतरण करने की योजना बनाई। इस योजना के तहत आगामी 2010 तक वहां की पारिस्थितिकी में सुधार आएगा, पिछड़े उत्दापन तरीके को बदलेगा। तिब्बती औषधि देश विदेश के बाजारों में लोकप्रिय तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के संबंधित विभाग से मिली सूचना के अनुसार, इधर के सालों में तिब्बत अपनी तिब्बती औषधि को स्तंभ उद्योग का दर्जा देकर उसका समर्थन व पोषण कर रहा है , वर्तमान आधुनिक औषधि निर्माण असेम्बली से उत्पादित तिब्बती औषधि भारी मात्रा में तिब्बत से निकल कर दुनिया में जा रही हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पिछली शताब्दी के 70 वाले दशक की शुरूआत से तिब्बती औषधियों की किस्में व पैमाने में भारी उन्नति हुई है, तिब्बती औषधि अपने परम्परागत निर्माम प्रणाली से निकलकर फिलहाल उच्च व समुन्नत उत्पा दन के दौर में प्रवेश कर चुकी है और वे बहुत से जटिल रोगों के उपचार की अभूतपूर्व कारगर औषधि बन गई है। यहां बता दें कि चीनी राजकीय नक्शा ब्यूरो से मिली खबर के अनुसार इस वर्ष के पूर्वार्द्ध में चीन फिर एक बार विश्व की सर्वोच्च ऊंची चोटी---चूमूलांमा चोटी की ऊंचाई नापने की कार्यवाही करेगा।और नापने के आधार पर इस बार नापने की संख्या तय करेगा तथा उसे जारी करेगा। गत 1975 में चीन ने चूमूलांमा चोटी की ऊंचाई नाप कर 8848.13 मीटर घोषित की। यह पहली बार है कि इस वर्ष चीनी सर्वेक्षणकर्ता और पर्वतारोही-व्यक्ति चूमूलांमा चोटी की ऊंचाई नापने के लिये इस चोटी के शिखर पर चढ़ कर सर्वेक्षण करेंगे।
|