• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2005-12-28 19:46:07    
एडज रोकथाम के लिए चलाया जा रहा है अभियान

cri
ग्यारह जुलाई को विश्व का सोलह जन संख्या दिवस है । इस मौके पर चीन ने पेइचिंग में महिलाओं को ज्यादा ख्याल देते हुए एडज का मुकाबला अभियान चलाना शुरू किया , जिस का लक्ष्य लोगों का ध्यान एडज नियंत्रण के काम में महिलाओं की ओर खींचना तथा व्यापक महिलाओं को पूरे समाज के साथ मिल कर एडज का मुकाबला करने के लिए गोलबंद करना है । सूत्रों के अनुसार वर्ष उन्नीस सौ ब्यासी में चीन में पहला एडज रोगी का मामला प्रकाश में आया , इस के बाद देश में एडज का फैलाव तेजी से बढ़ता जाने लगा , खास कर महिलाओं में एडज रोग का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है । चीन के संबंधित विभागों की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक वर्तमान में चीन में एडज के विषाणु से संक्रमित महिलाओं की संख्या इस की कुल जन संख्या का चौथाई भाग बन गयी है । इसलिए महिलाओं में एडज की रोकथाम और एडज रोग का उपचार चीन सरकार के सामने एक गंभीर काम हो गया है । यही कारण है कि अखिल चीन महिला संघ और चीनी राष्ट्रीय जन संख्या व परिवार नियोजन आयोग आदि अनेक विभागों ने इस साल विश्व जन संख्या दिवस के मौके पर देश में महिलाओं को ज्यादा ख्यान देते हुए एडज का मुकाबला वाला अभियान चलाने का निश्चय किया । अखिल चीन महिला संघ की अध्यक्ष श्रीमती कु श्यो ल्यान ने पेइचिंग में आयोजित अभियान आरंभ रस्म में कहा,मौजूदा अभियान का पहला काम यह है कि विभिन्न स्थानों को महिलाओं , खास कर अविवाहित महिलाओं और दूसरे स्थानों में नौकरी के लिए चली महिलाओं और ग्रामीण महिलाओं की विशेषता के मुताबिक उन्हें एडज रोकथाम के बारे में शिक्षा देना चाहिए और एडज विषाणु से संक्रमित लोगों और एडज रोगियों के साथ भेदभाव दूर किया जाने की कोशिश करना चाहिए । श्रीमती कु ने कहा कि चीन रेडियो , टीवी , समाचर पत्र और इंटरनेट जैसे मीडिया से विविध रूपों में एडज की रोकथाम व चिकित्सा के बारे में प्रचार प्रसार करेगा और सीधे व सुबोध तरीकों से शिक्षा व परामर्श दे कर एडज नियंत्रण की जानकारी प्रसारित करेगा । चीन ऐसे जन समुदायों में जिन्हें एडज से संक्रमित होने की संभावना अधिक है , एडज रोकथाम की सजगता व क्षमता बढ़ाने की कोशिश करेगा , यह मौजूदा अभियान का एक अहम विषय है । इस के लिए चीन के संबंधित विभाग कंडोम वितरित करने तथा कंडोम वितरण व्यवस्था कायम करने के तरीके से एडज के संक्रमण का रास्ता कटवाने का प्रयत्न करेंगे । स्वच्छे और व्यक्तिगत मामलों को गोपनीय करने के आधार पर बच्चों का जन्म करना चाहने वाले एडज विषाणु से संक्रमित लोगों को प्रजन्न से पहले आवश्यक चिकित्सीय रोकथाम सेवा प्रदान की जाएगी , ताकि एडज विषाणु को शिशुओं को संक्रमित होने से रोका जाए । चीन के संबंधित विभाग मादक पदार्थ का इंजक्शन करने वाले लोगों को साफ इंजक्शन साधन प्रदान करने का काम करेंगे , ताकि इंजक्शन से एडज के संक्रमण को रोका जा सके । चीन एडज विषाणु से संक्रमित लोगों तथा एडज रोगियों का उचपार और उन का ख्याल करने के प्रयास से उन की जीवन गुणवता उन्नत करने की कोशिश करेगा । इसके लिए चीन समय पर एडज रोगियों का उपचार करने में तेजी लाएगा तथा चिकित्सा सेवा , पारिवारिक व सामाजिक तवज्जह बढ़ान के जरिए उन्हें ज्यादा स्नेह और मदद देगा और आम लोगों में उन के प्रति भेदभाव मिटाने की कोशिश करेगा । मौजूदा अभियान में चीन सरकार ने विभिन्न स्तरों की सरकारों से महिलाओं में एडज रोकथाम के काम को अपनी अहम कार्यविधि में शामिल करने की भी मांग की , ताकि सार्वजनिक स्वास्थ्य निर्माणों में आवश्यक मानवीय, भौतिक व वित्तीय शक्तियोम की गारंटी हो । श्रीमती कु श्यो ल्यान ने कहा,विभिन्न स्थानों को घनिष्ट सहयोग कर सूचनाओं का आदान प्रदान करते हुए इस काम में उभरने वाली अहम समस्याओं का समाधान करना चाहिए और सरकार के तत्वावधान में समाज के विभिन्न वर्गों व विभागों की भागीदारी बढ़ाना चाहिए तथा कागगर रूप से कार्य व्यवस्था कायम करना चाहिए । सूत्रों के अनुसार इन सालों में चीन में महिलाओं में एडज रोकथाम के लिए व्यापक काम चल रहा है और महिलाओं में एडज नियंत्रण रणनीतिक योजना बनायी गई और विभिन्न प्रकार की प्रचार प्रसार गतिविधियां की जा रही हैं , ताकि ज्यादा से ज्यादा महिलाएं एडज से दूर हो जाएं । आसानी से एड्ज़ के संक्रमण के विभिन्न आचारों में दखलंदाज़ी एड्ज़ के फैलाव की रोकथाम का एक महत्वपूर्ण कदम है। हाल के वर्षों में चीन में यह कदम प्रायोगिक तौर पर उठाया गया है। चीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने हाल में इस संबंध में एक निर्देशक नियमावली जारी कर विभिन्न स्थानों को दखलंदाजी के लिए ठोस लक्ष्यों और ठोस कदम उठाने के लिए निर्देशन दिया। छै वर्ष पहले चीन ने कुछ जगहों में आसानी से एड्ज़ के संक्रमण की लोकाचारों में दखलंदाज़ी शुरू की । एक ही सुई से अनेक लोगों में मादक पदार्थों का इंज्कशन और यौन संपर्क चीन में एड्ज़ के फैलाव का मुख्य रास्ता है। इस के मद्देनज़र चीन ने मादक पदार्थों के सेवन करने वाले लोगों के आचारों में दखल करने के दौरान रोगियों के उपचार के लिए एवज के रूप में मेथाडोन और साफ़ सुई के प्रयोग तथा वेश्यावृति में कंडोम के प्रयोग के लिए प्रेरत करना शुरू किया । निर्देशक प्रस्ताव ने विभिन्न स्थानों से यह मांग की है कि इस प्रकार की दखलंदाजी करने वाले कर्मचारियों को सुव्यवस्थित रूप से प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए , ताकि उन्हें इस कठिन दखल करने के काम की बुनियादी जानकारी और आवश्यक कार्यक्षमता प्राप्त हो ।