दिसम्बर की 25 तारीख को क्रिस्मस है। इस सुअवसर पर इस लेख में आप लोगों को कुछ मशहूर क्रिस्मस गीत संगीत प्रस्तुत किया जाएगा ।
गीत---क्रिस्मस का मुबारक
अभी आप जो गीत सुन रहे हैं , वह परम्परागत ब्रिटिश गाना क्रिस्मस मुबारक है, जो इस समय चीन के मशहूर युवा समुहगान दल अप्सरा समुहगान दल द्वारा प्रस्तुत हो रहा है । इस गीत में क्रिस्मस की पवित्रता और शीलस्वभाव का महसूस होता है । चीन के नानचिंग कला प्रतिष्ठान से स्नातक हुई सात नवयुवतियों से गठित अप्सरा समुहगान दल की आवाज में जो क्रिसमस मुबारक प्रस्तुत हुआ है , वह श्रोताओं को कर्णप्रिय गाना के अलावा मन का शुद्ध और सुशील भाव भी प्रदान करता है । चीनी नान चिंग कला प्रतिष्ठान से ये सात नवयुवतियां बहुत सुंदर और सुशील हैं और उन की आवाज असाधारण मीठी और सुरीली है। क्रिस्मस मुबारक गाने में उन की आवाज अत्यन्त कोमल व शुद्ध लगती है, मानो स्वर्ग से सुनाई देता अप्सराओं का गाना सुनते हों ।
"क्रिस्मस मुबारक"का भवार्थ कुछ इस प्रकार हैः
क्रिस्मस का मुबारकबाद हो
नया साल भी आएगा
हमें कुछ मिठाई खिला दो
साथ खजूर की पुडिंग भी
हम तुम को खुशखबरी लाए हैं
क्रिस्मस मुबारक हो
नये साल में प्रगति मिलेगी।
पश्चिम के देश लाल, हरा, सफेद रंगों को क्रिस्मस का रंग मानते हैं। क्रिस्मस के आगमन पर वहां घर घर को क्रिस्मस रंगों से सुसज्जित किया जाता है। लाल रंग क्रिस्मस फूल और क्रिस्मस मोमबत्ती के रूप में दिखता है। हरा रंग क्रिस्मस वृक्ष पर अवस्थित है, जो शाश्वत जीवन का प्रतीक है। क्रिस्मस वृक्षों में नाना प्रकार के मोमबत्ती, फूल, खिलौने और सितारे सजाये जाते हैं, जिस से त्यौहार का वातावरण और अधिक खुशगवार होता है । क्रिस्मस की रात लोग क्रिस्मस वृक्ष के ईर्द गिर्द खूब गाते नाचते है। संत क्लोस क्रिस्मस में सब से लोकप्रिय व्यक्ति है। बच्चे सोने से पहले भित्ति भट्टी या तकिये के पास एक मोजा रख देते हैं, ताकि संत क्लोस उनों में क्रिस्मस के उपहार रख सकते हैं। अब आप सुनिए चीन के गायक श्री यांग क्वुन द्वारा गाया गया क्रिस्मस ईव नामक गीत।
गीत---क्रिस्मस ईव
अभी आप ने सुना, श्री यांग क्वुन की आवाज में गाया गया गीत क्रिस्मस ईव। गीत का भावार्थ इस प्रकार हैः
अगर तुम मेरे पास हो
तो मुझे ऐसा लगता है
जैसे ऐंगल मेरे पास हो ।
क्रिस्मस की खुशी में
मैं इंद्रधनुष लाता हूं ।
आज से दस साल पहले क्रिस्मस वृक्ष और संत क्लोस जैसे क्रिसम्स की चीजें चीनियों के लिये अपरिचित थी । लेकिन पूर्व व पश्चिम के बीच सांस्कृतिक आवाजाही बढ़ने के परिणामस्वरूप अधिकाधिक चीनी लोग पश्चिम के उत्सव त्यौहार पसंद करने लगे। अब बड़ी संख्या में चीनी युवा क्रिस्मस ईव में विभिन्न किस्मों की क्रिस्मस पार्टी आयोजित करते है, वे क्रिस्मस टोपी पहने क्रिसम्स के गाना गाते हैं और अपनी अपनी मन की इच्छा व्यक्त करते हैं। युवा माता पिता क्रिस्मस की रात लाल रंग के मोजे को अपने बच्चे के पलंग में रखकर उसे पसंदीदा उपहार भेंट देते हैं।
गीत---संत क्लोस आए
अब आप जो गीत सुन रहे हैं , वह सुश्री छन लिन की आवाज में गाया गया संत कलोस आए नामक गीत। इस गीत ने क्रिस्मस में लोगों की खुशी व्यक्त की। गीत का भावार्थ इस प्रकार हैः
आओ, लाल लाल टोपी पहनो ,
मुंह में खुशी की सीटी बजाओ ,
खूब नाच गान करो ,
सड़कों पर घूम जाओ ।
पूरा रात उमंग में बिताओ ,
हर जगह रोशनी जगमगा हो
संत क्लोस आए हों
गले लगाओ , खुशी लूटाओ ।
क्रिस्मम की पूर्ववेला में चीन के बड़े बड़े शहरों के अनेकों होटलों में क्रिस्मस के वृक्ष सजाए जाते हैं। विभिन्न दुकानों में तरह तरह के क्रिस्मस उपहार और सजावट मिलते हैं , होटलों और दुकानों के कर्मचारी भी लाल लाल टोपी पहने लोगों को छोटा मोटा तोफा भेंट करते हैं।
गीत---क्रिस्मस ईव
अभी आप ने सुना है ,पुष्प वादन दल द्वारा प्रस्तुत गीत "क्रिस्मस ईव"। पुष्प वादन दल तीन नवयुवकों से गठित हुआ है। गीत का भावार्थ इस प्रकार हैः
साइलेंट रात को, क्रिस्मस ईव आयी,
खामोश ना ठहरो,
बेमन से इंतजार मत करो
पवित्र आवाज मेरी खिड़की के बाहर गूंजी है
साइलेंट रात को, नया साल आ गया है,
सब सपना रंगों से भरा हो गया ।
रात के आकाश में तारा चमकता है
पो फटते ही नये साल का आगमन हुआ है
जीवन की श्रृंखला आगे चलेगी
कभी नहीं रूकेगी ।
"घंटी बजी"नामक गीत चीन में बहुत लोकप्रिय है। गीत के लय ताल से प्रभावित लोग प्रफुल्लित होते हैं । आज के कार्यक्रम के अंत में आप सुनेंगे, काली बत्तख दल की आवाज में गाया गया घंटी बजी नामक गीत।
काली बत्तख दल तीन लड़कियों से गठित हुआ है । उन की आवाज बहुत मीठी व कोमल है।
"घंटी बजी"नामक गीत का भावार्थ इस प्रकार हैः
बर्फ और हवा में हम हिमगाड़ी पर बैठे,
हंसते गाते हिम से ढंके मैदान से गुजरे
घंटी बजते ही भाव उल्लासित हो उठा
आज की रात बड़ी खुशी से बीती
हिम पर खूब गायी ।
|