आजमगढ़ उत्तर प्रदेश के कुमार पुष्पलता सिंह ने हमें लिख कर कहा कि हमें आप का कार्यक्रम बहुत अच्छा लगता है , जैसे आप का पत्र मिला , चीन का संक्षिप्त इतिहास , चीन का भ्रमण ,आज का तिब्बत , खेल जगत , चीनी बोलना सीखे बहुत ही अच्छे लगते हैं । आप का भेजा हुआ गिफ्त मिला , श्रोता वाटिका बहुत अच्छा लगा और तिब्बत तथा अभिनेता जैकी छन की बातें और श्रोताओं की कविताएं . तस्वीरें और चुटकुले बहुत अच्छे लगे । पहले पृष्ट पर भारत के पूर्व राष्ट्रपति के आर नारायणन के फोटो बहुत अच्छे हैं ।
ढोली सकरा मुजफ्फरपुर बिहार के जसीम अहमद द्वारा सी .आर .आई हिन्दी सेवा को भेजे पत्र में सी .आर .आई को नव वर्ष की बधाई के साथ ढेर सारी सुयुक्तियां और कविताएं भर गई हैं । इस के लिए हम उन के बहुत बहुत आभारी है , यहां हम उन के इस पत्र से कुछ उद्धृत शब्द पेश करते हैं ,ताकि हमारे अन्य श्रोताओं को भी आनंद मिले ।
नव वर्ष की मंगल में सी .आर .आई के सभी आवाज की दुनिया के सभी दोस्तों को जसीम अहमद की तरफ से स्नेह सहित बधाई ।
अपनी मेहनत से हम सी .आर .आई की दुनिया को आबाद रखें।
सुर की दुनिया में वह आवाज की दुनिया याद रखें ।
नव वर्ष में सी .आर .आई बुलंदियों की नयी नयी आयामों को छुए रायस लिस्नर्स क्लब के सदस्यों की ऐसी कामना है ।
बरसे सुमन हर्षित हो मन ,
नित्य नव सुर और सजसजे ।
चीन की पुणय भूमि पर नित्य दिन मंगल छाप जाए ।
रेडियो के माध्यम से रायस लिस्नर्स परिवार अपने सभी चीनी भाई को नव वर्ष की बधाई भेजता है ।
बिगत वर्षों में हम ने बहुत सारे खट्टे मिट्ठे अनुभव किए । गत वर्ष में मुझे ऐसा लगा कि सी .आर.आई हिन्दुस्तान स्थित इस रायस लिस्नर्स क्लब को भूल सा चुका है , तब मुझे एक उम्दा किस्म का शैर याद आता है ।
भारो की भारी भी कुछ कम न थी ,
बस एक आप की कदर ढानी चाहिए ।
दिल अभी पूरी तरह टूटा नहीं
बस एक आप की मेहरबानी चाहिए ।
आशाओं और उम्मीदों से झिलमिलाते इस नव वर्ष में क्या मैं यह आशा सी .आर .आई से रखूं कि वह मुझ से वही दोस्ताना कायम करेगा ,जो वर्ष 1970 से 1991 के जमाने हुआ करता था या फिर मैं यह कहूं कि बड़े बेअबरू हो कर तेरे कुंचे से हम निकले ।
जसीम अहमद हमारे पुराने और घनिष्ठ दोस्त हैं , जो वर्षों से पत्र व्यवहार चलता रहा है । हम पुरानी दोस्ताना जहन में गहन रखे जाते हैं और नई दोस्ती को भी बढ़ा देते हैं । चाहे जमाना कब का है , हमारी दोस्ताना कभी नहीं टूटेगी ।
हमारे चीन देश का कहावत है कि दोस्ताना कभी नहीं टूटता है , बस एक ही दिल की रिश्ता चाहिए । पुरानी दोस्ती का नया रूप आएगा , बस उम्मीदों की एक अबाध्य राह चाहिए ।
जैसा जसीम अहमद ने अपने पत्र में आगे लिखा है कि हमारी हिन्दुस्तानी संस्कृति में दोस्ती सब से पाक रिश्ता है, उसे निभाने के हद तक निभाया जाता है ।
हर रिश्तों से पाक एक रिश्ता है,
हर रिश्ता जो करिश्ता है , वह कुछ और नहीं ।
ये मेरे दिल ,बस वो दोस्ती का रिश्ता है ।
हां, भाइयो , यही आप का दिल है , दोस्ती का रिश्ता है ,यही हमारा दिल है , जिस से भी दोस्ती का रिश्ता है । हमारी दोनों तरफ की कोशिशों से यह दोस्ती का रिश्ता चीर शाश्वत रहेगा ।
नैनिताल उतरांचल के शंकर सिंह बसेड़ा ने हमें लिख कर कहा कि जैसा कि हम कई महीनों से आप का प्रसारण सुन रहे हैं ,यहां पर हमारा एक क्लब भी है , जिस का नाम है शंकर सिंह बसेड़ा लिस्नर्स क्लब । हमें आप के कार्यक्रम बहुत रोचक एवं ज्ञानवर्धक लगते हैं , हमें आशा है कि आप हमारे क्लब के पत्रों को स्थान देंगे व सही समय पर उत्तर भी देंगे । मेरे क्लब के अन्य सदस्य भी आप को पत्र लिख रहे हैं । हाल ही में आप का पत्र मिला पाकर बड़ी प्रसन्नता हुई और आप के द्वारा भेजी गी पत्रिका श्रोता वाटिक भी काफी पसंद आयी , आप की मधुर आवाज हमें बड़ी प्यारी लगती है ।
गीत हैः हर दिन की शुरूआत है चाइना रेडियो इंटरनेशनल ,
हर रेडियो से निचिल है मेरा प्य़ारा चाइना रेडियो इंटरनेशनल । हर दिन नयी खबर हमें सुनाता , शंकर सिंह बसेड़ा क्लब का मन बहलाता ।

|