• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2005-12-26 12:39:19    
चीन में छाया नाटक

cri

प्रकाश औऱ छवि को सिनेमा के द्वारा दिखाने की कला चीन में एक सौ वर्ष पूर्व आरम्भ हुई। लेकिन चीन में प्रकाश और छवि में दिलचस्पी कई वर्षों पहले आरम्भ हुई। प्राचीन काल के चीनी ये मानते थे की कोई भी चमकीले वस्तु- वो चाहे टेरा फार्मा में हो या स्वर्ग में हो, को पवित्र मानते थे और उसके छवि और छाया को रहस्यमय मानते थे । थांग काल के विख्यात और महान् कवि लि पाय के विख्यात काव्यांश "मेरे गिलास को ऊपर उठाते हुए, मैं चाँद को निमंत्रण देता हूँ की वह मेरे और मेरे छाया के साथ मदिरा पान का आनंद उठायें", न सिर्फ उनकी कविशैली को दर्शाती बल्कि हमें यह मूल तत्व का याद दिलाता है की आकार और छवि दोनों ही किसी भी शारिरिक तत्व के अभिन्न अंग हैं।