• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International Thursday   Jul 24th   2025  
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2005-12-22 18:01:13    
चीन के तिब्बक स्वायत प्रदेश के टेलिनिविजन स्टेशन का विकास

cri

सन 1985 में चीन के तिब्बक स्वायत प्रदेश के टेलिनिविजन स्टेशन की स्थापना की गयी तब से अब तक 20 वर्षों में उस का बड़ा विकास हुआ । अब हर रोज दिन रात भर तिब्बत स्वायत प्रदेश के टेलिनिविजन स्टेशन के कार्यक्रम देखने को मिल सकते हैं । उस के दर्शकों की संख्या साल दर साल बढ़ने लगी है । 

मित्रो हम आप से पूछना चाहते हैं कि क्या आप ने चीन के तिब्बक स्वायत प्रदेश के टेलिनिविजन स्टेशन के तैयार सुन्दर कार्यक्तम को देखने का मौका मिला ।यहां बता दें कि अब देश विदेश के दर्शक हर रोज़ अपने घर में बैठे चीन के तिब्बक स्वायत प्रदेश के टेलिनिविजन स्टेशन के तैयार सुन्दर कार्यक्तमों का आनंद सकते हैं । उन का कहना है कि चीन के तिब्बक स्वायत प्रदेश के टेलिनिविजन स्टेशन के तैयार कार्यक्तम बहुत सुन्दर और बढ़िया हैं ।हाल ही में हमारी संवाददाता को श्री चाड श्यो फिन के साथ बातचीत करने का मौका मिला । श्री चाड श्यो फिन चीन के तिब्बक स्वायत प्रदेश के रेडियो व टेलिनिविजन विभाग के उप प्रधान के पद पर कुछ वर्ष काम करते थे ।

श्री चाड श्यो फिन के अनुसार सन 1985 में चीन के तिब्बक स्वायत प्रदेश के टेलिनिविजन स्टेशन की स्थापना की गयी तब से अब तक 20 वर्षों में उस का बड़ा विकास हुआ । श्री चाड श्यो फिन का कहना है कि अब हर रोज दिन रात भर तिब्बत स्वायत प्रदेश के टेलिनिविजन स्टेशन के कार्यक्रम देखने को मिल सकते हैं । तिब्बक स्वायत प्रदेश के टेलिनिविजन स्टेशन के कार्यक्रम हान और तिब्बती दोनों भाषाओं में प्रसारित किये जाते हैं जो लोकप्रिय हैं । उन के कार्यक्तमों में समाचार के अलावा धारावाहिक भी हैं । मिसाल के लिये कुछ वर्ष पहले तिब्बक स्वायत प्रदेश के टेलिनिविजन स्टेशन के तैयार तिब्बत की कहानी नामक धारावाहिक बहुत बहुत लोकप्रिय रहा ।बड़ी संख्या में दर्शको ने अपने पत्र भेज कर इस धारावाहिक की भूरि भूरि प्रशंसा की ।

 उन की मांग के अनुसार इस धारावाहिक को दो बारा प्रसारित किया जा चुका है । श्री चाड श्यो फिन के अनुसार अब इस टेलिविज़न स्टेशन में कार्यरत संवाददाताओं में अधिकांश तिब्बती हैं ।वे बड़ी लगन से काम करते रहे हैं । उन में से बहुत लोगों को पुरस्कार भी मिले । वे अपने काम से प्यार करते आये हैं । श्री चाड श्यो फिन के अनुसार अब तिब्बत स्वायत प्रदेश की राजदानी लहासा में तिब्बक स्वायत प्रदेश के टेलिनिविजन स्टेशन के अलावा लहासा टेलिनिविजन स्टेशन भी है । तिब्बक स्वायत प्रदेश के तिब्बक स्वायत प्रदेश के टेलिनिविजन स्टेशन की स्थापना के कुछ वर्षों के बाद लहासा टेलिनिविजन स्टेशन की भी स्थापना की गयी ।

 नये टेलिनिविजन स्टेशन होने के बावजूद लहासा टेलिनिविजन स्टेशन का भी बड़ा विकास हुआ है ओर उस के कार्यक्रम भी लोकप्रिय हैं । मित्रों निकट भविष्य में हम अपने नियमित कार्यक्रम ( आज का तिब्बत ) में आप ककी सेवा में तिब्बत स्वायत प्रदेश में रेडियो स्टेशन के बारे में जानकारियां देंगे आप का हमारे नियमित कार्यक्रम ( आज का तिब्बत ) के सुनने पर हार्दिक स्वागत करते हैं ।

Post Your Comments

Your Name:

E-mail:

Comments:

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040