चीन , अमेरिका , रूस , जापान और जर्मनी के कुछ वैज्ञानिक हाल में उत्तर पूर्वी चीन की हेलुंच्यांग नदी के निचले भाग स्थित च्या-इन काऊटी में एकत्र हैं , जहां हाल ही में बड़ी संख्या में डायनासौर तथा अन्य प्राचीन जंतुओं के जीवाश्मों का पता लगाया गया है । इस वैज्ञानिक दल के प्रधान , चीन के प्राचीन जीव अनुसंधानकर्ता , प्रोफेसर सुन-ग ने कहा कि उन के दल का मिशन , छै करोड़ पचास लाख साल पहले या खटीमय युग में डायनासौरों के विनाश के कारण का अनुसंधान करना है । खुदाई का काम अभी तक सुभीते से चल रहा है ।
|