चीनी उप प्रधान मंत्री श्री जडं फेई येन ने 17 तारीख को पेइचिंग में कहा कि हमें किफायत के ज्ञान का व्यापक प्रचार प्रसार करना और किफायत स्वरूपी उत्पादों को व्यापक लोकप्रिय बनाना चाहिए , लोगों में किफायत की विचारधारा को मजबूत करना चाहिए , ताकि किफायत की कार्यवाही सारे समाज की स्वेच्छापूर्ण गतिविधि बन जाए।
यह बात श्री जडं फेई येन ने 17 तारीख को उद्घाटित किफायत के विषय पर लगायी गयी एक प्रदर्शनी देखते समय कही थी। उन्होंने आशा प्रकट की कि चीन के विभिन्न स्तरों की सरकारें व विभाग किफायत वाले समाज के निर्माण के नीतिगत कदम का और प्रसार करेंगे , ऊर्जा संसाधनों की किफायत की समुन्नत तकनीकों का प्रचार प्रसार करेंगे और पूरे समाज में किफायत को एक फैशन बनाने की कोशिश करेंगे , ताकि किफायत वाले समाज के निर्माण की गति को तेज़ किया जाए ।
|