चीडीमका वर्तमान चीन के एक मशहूर अल्पसंख्यक कवि है । उन की रचनाओं में उनकी जाति की संस्कृति अभिव्यक हुई है। देशी- विदेशी कविता मंच पर भी उनका अपना विशेष स्थान है।
दक्षिण-पश्चिमी चीन की अल्पसंख्यक जाति यी का इतिहास बहुत पुराना है। यी जाति की अपनी भाषा ही नहीं, जातीय पंचाग तक है। इस जाति के संगीत व नृत्य की भी अपनी विशेषता है। इस के अलावा, यी जाति की कई प्राचीन पुस्तकें तक उपलब्ध हैं, जिन में दस महाकवियों की रचनाएं आज तक प्रचलित हैं। यी जाति में लोककथाओं की भी भरमार है, जो बुद्धि से भरी हैं। चवालीस वर्षीय चीडीमका ऐसे वातावरण में पले-बढ़े जातीय कवि हैं।
|