|
|
(GMT+08:00)
2005-12-16 19:50:17
|
जनता की सेवा करने की कार्यक्रता
cri
तिब्बत स्वायत प्रदेश की जन सरकार स्वायत प्रदेश के विकास की नयी योजना बनाने की कोशिश कर रही है । तीन दिसंबर को राजधानी पेइचिग में तिब्बत स्वायत प्रदेश की जन सरकार ने तिब्बत स्वायत प्रदेश के विकास की नयी पंचवर्षीय योजना बनाने के लिये एक बैठक बुलायी । देश के विभिन्न क्षेत्रों से आये चालीस से अधिक गण्यमान्य व्यक्तियों व विशेषज्ञों ने इस बैठक में भाग लिया ।चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थायी समिति के उपाध्यक्ष रेती ने भी इस बैठक में भाग लिया और भाषण भी किया ।
|
|
|