• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2005-12-16 15:35:39    
मजदूरों व किसानों के जीवन स्तर को उन्नत करने के लिए चीन सरकार की गतिविधियां

cri

चीन कारोबारों के मजदूरों व कर्मयारियों की बुनियादी वृद्धावस्था बीमा व्यवस्था को निरंतर पूर्ण करने के साथ उसके पैमाने का विस्तार भी करेगी, आगामी पांच सालों में इस वृद्धावस्था बीमा व्यवस्था में शामिल चीनी कारोबारों के मजदूरों व कर्मचारियों की संख्या 22 करोड़ को पार कर जायेगी। चीनी श्रम व सामाजिक प्रतिभूति उपमंत्री ल्यू युंग फू ने 15 तारीख को पेइचिंग में एक न्यूज ब्रीफिंग में कहा कि आगामी पांच सालों में चीनी श्रम व सामाजिक प्रतिभूति मंत्रालय निरंतर कारगर कदम उठाकर वृद्धावस्था बीमा के पैमाने का विस्तार करेगा , ताकि इस बीमा व्यवस्था में शामिल लोगों की संख्या हर साल शुद्ध रूप से एक करोड़ से ऊपर हो सके।

चीन अगले साल से राष्ट्रीय स्तर पर देश के कृषि क्षेत्र में एक बड़े पैमाने की आम जांच शुरू करेगा, ताकि चौतरफा रूप से कृषि, ग्रामीण क्षेत्र व किसान की बुनियादी स्थिति की सूचना प्राप्त कर राष्ट्र की कृषि नीति व ग्रामीण विकास योजना निर्धारित करने के लिए ठोस सबूत हासिल किया जा सके।

इस आम जांच में मुख्य तौर पर कृषि इकाइयों व किसान परिवारों के उत्पादन व संचालन की स्थिति, कृषियोग्य भूमि के प्रयोग की स्थिति, ग्रामीण श्रम शक्ति के रोजगार तथा उनके चलायमान होने की स्थिति व किसानों के जीवन की गुणवत्ता जैसे विषय की जांच पर विशेष बल दिया जाएगा । इस जांच में चीन के 20 करोड़ से अधिक किसान परिवारों तथा कृषि उत्पादन व संचालन और सेवा से जुड़ी अधिकांश इकाइयों को शामिल किया जायेगा और यह विश्व की सबसे बड़े पैमाने की कृषि आम जांच होगी।