चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री छीनकांग ने 13 तारीख को पेइचिंग में कहा कि पूर्वी एशिया सहयोग की पारदर्शिता होनी चाहिये । यह पूछे जाने पर कि अमेरिका पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भागीदारी क्यों नहीं हुई , तब श्री छीनकांग ने कहा कि चीन ऐसे क्षेत्रीय सहयोग का विरोध करता है जो किसी भी तीसरे पक्ष के विरूद्ध है । चीन का पक्ष है कि पूर्वी एशिया सहयोग को इस क्षेत्र में देशो के बीच सहयोग के विकास के लिए मददगार होना चाहिये । इसी सवाल पर चीन एशियान देशों द्वारा संपन्न सहमति का समादर करता है और इसी प्रक्रिया में एशियान देशों की नेतृत्व वाली भूमिका का समर्थन करता है ।
पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में एशियान दस सदस्यों के अतिरिक्त चीन , कोरिया गणराज्य , जापान , ओस्ट्रेलिया , न्यूज़ीलैंड और भारत शामिल होंगे ।
|