चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता छिंगकांग ने 13 तारीख को पेइचिंग में एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन इस दिन हांगकांग में उद्घाटित विश्व व्यापार संगठन के छठे मंत्री स्तरीय सम्मेलन के विकासशील देशों को विशेष व भिन्न रियायत दिये जाने पर मतैक्य प्राप्त करने और उसे एक प्रारम्भिक सफलता के रूप में सम्मेलन में शामिल करने की सराहना करता है।
श्री छिंगकांग ने कहा कि चीन का मानना है कि वर्ष 2006 में दोहा वार्ता समाप्त हो जानी चाहिए, वार्ता में विकासशील देशों की चिन्ता के समाधान को पूरी तरह ध्यान में रखा जाना चाहिए। चीन हांगकांग सम्मेलन समेत दोहा वार्ता को पूर्ण सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाएगा ।
|