• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2005-12-12 12:51:14    
शांगहाई अंतरराष्ट्रीय कला उत्सव ने विभिन्न देशों के कलाकालों को आकृष्ट किया 

cri

सातवां चीनी शांगहाई अंतरराष्ट्रीय कला उत्सव कुछ दिन पहले दक्षिण चीन के शांग हाई शहर में उद्घाटित हुआ । आस्ट्रेलिया, अमरीका, जर्मनी और मिस्र आदि देशों से आए कलाकारों ने पूर्वी चीन के शांगहाई शहर में एकत्र हुए इस एक महीने वाले कला उत्सव में शांगहाई दर्शकों को रंगबिरंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर मंत्रमुग्ध कर दिया ।

शांगहाई अंतरराष्ट्रीय कला उत्सव दिन ब दिन प्रसिद्ध होने के चलते मौजूदा कला उत्सव में बहुतेरे अंतरराष्ट्रीय कला मंडलियों को आकृष्ट किया गया, जिस से मौजूदा कला उत्सव का अंतरराष्ट्रीय महत्व और ज्यादा प्रकट हो गया है। इस की चर्चा में शांगहाई अंतरराष्ट्रीय कला उत्सव के निदेशक छङ शङ ने कहाः

"हर बार के कला उत्सव में ऐसी प्रचलित नियम है, जिस के अनुसार किसी भी कला उत्सव में भाग लेने वाले प्रोग्रामा आधे से ज्यादा विदेशी प्रोग्राम होना चाहिए । इसी तरह का कला उत्सव अतरराष्ट्रीय कला उत्सव कहने के काबिला है । चालू वर्ष के शांगहाई कला उत्सव के 45 प्रोग्रामों में से 23 विदेशी हैं और 22 देशी हैं । हमारे अंतरराष्ट्रीय अभिनय कला मेला और प्रदर्शनी समेत शांगहाई कला उत्सव के सभी कार्यक्रमों में अंतरराष्ट्रीय समावेश काफी ऊंचा है ।"

मौजूदा शांगहाई अंतरराष्ट्रीय कला उत्सव में जर्मनी के बायरिस्चेस स्टेट बेले मंडली द्वारा प्रस्तुत प्रसिद्ध क्लासिकल बेले नृत्य नाटक "रायमोन्दा"ने व्यापक दर्शकों से खूब वाहवाही लुटी । यह पहली बार है कि इस नृत्य नाटक का संपूर्ण भाग चीन में मंचित किया गया । इस बेले नृत्य नाटक की शानदार क्लासिकल शैली ने बेले प्रेमियों की तृप्षा पूरी कर दी है । अमरीकी सिंसिंनाटी पोप्स आर्चेस्ट्रा मंडली ने शांगहाई के दर्शकों के लिए एक उत्तम संगीत सभा आयोजित की, जिस में अनेक क्लासिकल फिल्मी संगीत पेश किये गये, जिन का दर्शकों ने हार्दिक स्वागत किया ।

शांगहाई अंतरराष्ट्रीय अभिनय कला मेला शांगहाई अंतरराष्ट्रीय कला उत्सव का एक महत्वपूर्ण भाग है । तीस से ज्यादा देशों व क्षेत्रों के 400 से ज्यादा विश्वविख्यात अंतरराष्ट्रीय कला उत्सवों और कला अभिनय संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने इस मेले में भाग लिया । बेल्जियम से आए गीर्ट रीम रॉयल फ़्लेमिश फ़िहार्मानिक के महा निदेशक हैं, उन्होंने कहा

"हम कई बार जापान की यात्रा कर चुके हैं , और हम एशिया के और बड़े बाज़ार की तलाश कर रहे हैं । शांगहाई कला उत्सव का बढ़िया ढंग से आयोजन किया जाता है । मैं ने मैक्सिको और अमरीका आदि देशों के कला उत्सवों में भी भाग लिया था । ये कला उत्सव रंग रूप में अलग अलग होने के बावजूद सफलतापूर्ण रहे हैं । वर्तमान में हम चीनी कंपनी के साथ सहयोग करने की खोज में है । मेरा विचार है कि चीनी बाज़ार युरोपीय संगीत मंडलियों के लिए प्रयाप्त रूप से खुल गया है ।"

सूत्रों के अनुसार, शांगहाई अंतरराष्ट्रीय कला उत्सव के अभिनय कला मेले के तीन दिनों में ही विभिन्न पक्षों के बीच 137 मुद्दों पर सहयोग के इरादे के बारे में अनुबंध हस्तक्षरित किए गए हैं ।

दोस्तो, मौजूदा कला उत्सव में 19 प्रदर्शनियां और मेले आयोजित हुए , जिन में "वर्ष 2005 शांगहाई अंतरराष्ट्रीय नगरी मुर्ति कला प्रदर्शनी" लगने से आम चीनी नागरिकों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर के मूर्ति कलाकारों की श्रेष्ठ रचनाओं के दर्शन का विरल अवसर मिला । इस के अलावा"युरोप में 15वीं व 16वीं सदी के क्लासिकल तेल चित्र प्रदर्शनी"में चीनी नागरिकों को संग्रहालयों में सुरक्षित तेल चित्रों को देखने का सुअवसर मिला । "सातवां उत्तम चीनी शिल्प कला चित्र प्रदर्शनी"और "वेर्साइल्ल महल की उत्कृष्ट कला कृतियों की प्रदर्शनी"से दर्शकों ने असाधारण कलात्मक आनंद उठाया।