• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2005-12-08 09:27:15    
पक्षी फ्लु प्रभाव में पड़ा चीनी कुक्कुट उद्योग

cri

चीन के कुछ क्षेत्रों में प्राणघातक पक्षी फ्लु उत्पन्न होने से चीन के कुक्कुट उद्योग पर भारी दबाव पड़ा है। वर्तमान चीन ने पक्षी फ्लु उत्पन्न स्थलों से तीन किलोमीटर दायरों में सभी मुर्गियों व बतखों का वध कर दिया है और गैर पक्षी फ्लु रोग स्थलों के पालतू मुर्गियों व बतखों को टीके लगावा दिए हैं, ताकि पक्षी फ्लु को फैलने व विस्तृत होने से रोका जा सके।

श्री ल्यू वी श्यांग उत्तर पूर्वी चीन के ल्याओलिंग प्रांत के हएसान काउंटी के मुर्गी पालन एक किसान परिवार है। इस साल उन्होने 1000 अंडडे देने वाली पालतू मुर्गिया पालना शुरू किया , रोजाना ये मुर्गियां 50 किलोग्राम अंडडे देती रही हैं। पक्षी फ्लु के उत्पन्न होने से पिछले तीन महीनों में इन मुर्गियों ने उनके परिवार के लिए 3000 व्येन की शुद्ध आय प्रदान की । असौभाग्य की बात है कि ल्यू का घर पक्षी फ्लु रोग स्थल के तीन किलोमीटर की रेखा दायरे में चुना गया, बस, एक घन्टे में ही एक हजार अंडडे दे रही मुर्गियों का पूरी तरह वध कर दिया गया। इस नुकसान को भरने के लिए उन्हे सरकार की ओर से 10 हजार व्येन का मुआवजा मिला । उन्होने हमें बताया मै अपने दिए मुआवजे पर खुश हूं। हमारे देश की मुर्गियों को वध करने की कार्रवाई मुख्य तौर से लोगों के स्वस्थ को ध्यान में रखकर की गई है। जब तक हम जिन्दा हैं हमे पैसा कमाने का डर नहीं है। भविष्य में मुर्गी पालने पर सरकार हमे निरंतर समर्थन देगी ।

चीन सरकार ने सभी वध किए मुर्गी व बतख पालन परिवारों को निश्चित मुआवजा दिया है, जिस से किसानों को अपने नुकसान को भरपाई में कुछ हद तक मदद मिली है।

29 नवम्बर तक चीन की मुख्यभूमि के 10 प्रांतों में 29 प्राणघातक पक्षी फ्लु के मामले पाए गए और कुल 2000 से अधिक मुर्गियों व बतखों का वध कर दिया गया है। वर्तमान चीन सरकार ने पूरे देश में सभी पक्षी फ्लु से अप्रभावित पालतू मुर्गियों व बतखों को टीके लगावा दिए हैं। चीनी कृषि मंत्रालय के प्रमुख पशु चिकित्सीय अधिकारी श्री च्या यो लिंग ने कहा कि चीन सरकार ने 60 प्रतिशत पालतू मुर्गियों व बतखों पर पक्षी फ्लु टीके लगाए हैं, इस तरह पक्षी फ्लु को नियंत्रण में रखा जा सकेगा। टीके के सार्थक परिणाम को सुनिश्चत करने के लिए, चीन सरकार ने टीके की गुणवत्ता पर कड़ी मांग रखी हैं । उन्होने कहा हाल ही में कृषि मंत्रालय ने टीके उत्पादन व संचालन के पहलुओं में निगरानी को कड़ा कर दिया है, सरकार अवैध रूप से टीकों का उत्पादन करने की कार्रवाईयों पर कड़ा प्रहार करेगी। चीन ने पूरी तरह अन्तरराष्ट्रीय पशु संगरोधन ब्यूरो व अन्तरराष्ट्रीय पशु हैल्थ कोडज की मांग के अनुसार टीकों का उत्पादन किया है, इन संस्थाओं ने कई बार टीकों के उत्पादन उद्योगों का सर्वेक्षण भी किया है और चीन के टीके की गुणवत्ता के प्रति संतोष प्रकट किया ।

जानकारी के अनुसार, वर्तमान चीन में मुख्य रूप से 9 पक्षी फ्लु टीके उत्पादन उद्योगों की पुष्टि की जा चुकी है , इन कारोबारों के वार्षिक टीके की उत्पादन मात्रा 16 अरब है जो पूर्ण देश की जरूरत को पूरा कर सकते हैं। हालांकि पक्षी फ्लु केवल कुछ ही जगहों में पाए गए हैं, लेकिन फिलहाल पेइचिंग समेत बहुत से शहरों के कृषि पदार्थ बाजारों में जिन्दा मुर्गियों व बतखों का सौदे को पूरी तरह बन्द कर दिया गया है।