चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता छिन कांग ने 6 तारीख को पेइचिंग में हुए सम्वाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन शांति विकास का जो रास्ता अपनाता है , वह किसी व्यक्ति के लिये खतरा नहीं है और किसी भी देश के हित को नुकसान नहीं पहुंचता है ।
श्री छिन कांग ने सम्वाददाताओं के प्रश्नों के उत्तर में कहा कि वर्तमान में कुछ मीडियाओं ने यह राग अलापा कि चीन व अफ्रीका के संबंध का विकास अमरीका के हित के लिये खतरा उत्पन्न हो गया है, यह सरासर निराधार है ।
श्री छिन कांग ने कहा कि अफ्रीका के साथ चीन का सहयोग समानता व आपसी लाभ पर आधारित है और उभय जीत व समान विकास के लिये है . चीन शांतिपूर्ण सहअस्तित्व के पांच सिद्धांतों के आधार पर अफ्रीकी देशों के साथ विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग करने को तैयार है ।
|