• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2005-12-06 15:01:43    
विभिन्न श्रोताओं की क्या क्या राय

cri

बिलासपुर छत्तीसगढ़ के पराज राम श्रीवास ने अपने लम्बे पत्र में सी .आर .आई के हिन्दी कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की , अब उन में से चुन कर यहां प्रस्तुत होंगे , आप को मालूम होगा कि उन्हों ने हिन्दी प्रसारण पर क्या क्या मत जताया है ।

श्री पराज राम श्रीवास ने अपने पत्र में लिखा है कि आप के सभी कार्यक्रम से चीन देश के बारे में मनपसंद तथा ज्ञानवर्धक विषय सुनने को मिलते हैं । आप के सभी कार्यक्रमों के उद्घोषकों तथा उद्घोषिकाओं की प्रस्तुति का अपना अपना अंदाज है , जो आप के अलग अलग अंदाज से कार्यक्रम के प्रस्तुतिकरण में अधिक रोचक तथा आकर्षण बन जाता है । आप के सभी प्रस्तुत कर्ताओं के अहिन्दी भाषी होते हुए आप के द्वारा इतनी ही भाषा स्वर , उच्चारण , सरलता तथा सहजता के साथ कार्यक्रम सुनने को मिलता है । आप के कार्यक्रमों में विश्व के प्रमुख घटनाओं तथा गतिविधियों के बारे में ताजगी तथा नुतन समाचार तथा समीक्षा को भरपुर स्थान मिलता है । आप के कार्यक्रम में भारतीय राजनीतिक गतिविधियों , व्यापारिक आदान प्रदान गतिविधियों , खेल गतिविधियों तथा अन्य प्रकार के भारतीय व चीनी परियोजनाओं तथा आपसी प्रेम , शांति और सौहार्द भरे आर्थिक तथा वैज्ञानिक प्रगति के बारे में विस्तृत जानकारी मिलती है । आप के द्वारा भारतीय राजनीतिक घटनाक्रम पर आप के संवाददाता सुश्री होंगशान जी अपने सुमधुर कर्ण प्रिय आवाज तथा विशिष्ट भाषाशैली के साथ उतनी तटस्थता तथा निर्भीकता के साथ आप को रिपोर्ट भेजती है , वह अति सराहनीय लगता है ।

पराज राम श्रीवास ने अपने पत्र में यह भी कहा है कि आप के कार्यक्रमों में चीनी कला , संस्कृति , सभ्यता , शिक्षा , खेल , रहन सहन , खानपान , पर्यटन स्थल , दर्शनीय स्थल , अर्थव्यवस्था , विज्ञान , व्यवस्था , उद्योग धंधे तथा जीवन शैली विश्व के अन्य देशों से अलग अद्भुत , आश्चर्य तथा अनूठीपूर्ण है । इसलिए विश्व के अन्य देशों के बीच काफी लोकप्रिय तथा मनमोहक बनती जा रही है । आप के कार्यक्रम चीनी कला सभ्यता के बारे में जानकारी हर हफ्ता दिया जाता है । चीनी प्राचीन इतिहास में विविध राजवंशों के बारे में जानकारी दी जाती है , वह अत्यन्त ही शिक्षाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लगता है । इस कार्यक्रम को आप लोग जिस कर्ण प्रिय आवाज तथा क्रमबद्ध ढंग उन के शासनकाल के विभिन्न पक्षों के बारे में जानकारी दी जाती है, इस तरह के कार्यक्रम अन्य प्रसारण सेवा से प्रसारित नहीं किया जाता है ।

आप के कार्यक्रम चीन का भ्रमण में चीन के सिन्चांग स्वायत्त प्रदेश के कानस झील के बारे में अच्छी शिक्षाप्रद तथा दिलचस्प जानकारी दी गई । इस कार्यक्रम में कानस झील के प्राकृतिक सुन्दरता तथा इस की उपयोगिता के साथ झील के किनारे निवास करने वाले अल्पसंख्यक जाति के मनमोहक रीति रिवाज , परंपरा एवं उन के कर्णप्रिय वाद्ययंत्र शोर के बारे में ज्ञानवर्धक जानकारी काफी रोचक लगा ।

आप के कार्यक्रम चीन में निर्माण और सुधार में चीन के उत्तर पूर्वी क्षेत्र के ल्याओनिंग प्रांत के राजकीय उद्योगों के पुनरूत्थान के लिए किए जा रहे प्रयासों पर रोचक व दिलचस्प जानकारी दी गई । मेरे विचार में राजकीय उद्योग ही उस की आमदनी का प्रमुख स्रोत है , इस आय के स्रोत को पुनर्स्थापित करने के लिए सरकार द्वारा किया जा रहा प्रयास अति सराहनीय व लाभप्रद है ।

रसलाम मध्य प्रदेश के लक्ष्मण माल ने अपने पत्र में कहा कि मुझे आप का प्रसारण बेहद ही ज्ञानवर्धक , शिक्षाप्रद और मनोरंजक लगता है । जो श्रोताओं की मनोकामनाओं को भरपुर सहयोग प्रदान करता है । तथा उन के जीवन में नए उतार चढ़ाव के इस माहोल में नया स्वरूप प्रदान करता है । आप इसी तरह से हमारा मार्गदर्शन करते रहे ,यही अपेक्षा । मैं नियमित रूप से आप का प्रसारण सुनता हूं , और समय समय पर समीक्षा पत्र भी लिखता रहता हूं । मेरा उत्साह और अधिक बढ़ जाता है ,जब आप के द्वारा भेजी गई सामग्री मुझे प्राप्त होती है ।

अलीगढ उत्तर प्रदेश के संजय कुमार अमन ने हमें भेजे पत्र में कहा कि आज हमें आप के कार्यक्रम सुनते चार वर्ष हो गए हैं , हम वर्ष 2000 से आप के कार्यक्रम सुन रहे हैं और इन चार वर्षों में हमारा आप से संबंध प्रगाढ़ ही हुआ है । अब तो हम सभी की यह हालत हुई है कि हम खाना भूल जाते हैं , लेकिन आप का कार्यक्रम सुनना नहीं भूलते । एक समय ऐसा था , जब हम स्वयं भी रेडियो सी .आर .आई से परिचित नहीं थे । लेकिन आज हम आप से इतने लोगों को परिचित करा चुका है कि अच्छी खाली भीड़ हो जाती है । आज हमारे क्लब में 15 स्थाई तथा अनेकों अस्थाई सदस्य हैं ।

वर्ष 2005 आप के लिए अनेकों खुशियां ले कर आया है , हमारी ईश्वर से सदैव यही प्रार्थना रहेगी कि रेडियो चाइना इंटरनेशनल सदैव दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की करता रहे ।

नए वर्ष की नयी उमंगें ,

नयी ताल और राग नए ।

नए विचार , नयी वाणी में ,

नयी प्रगति अनुराग नए ।

मन में नयी छवि अंकित हो ,

हृद्य में उद्गार नये ।

नया वर्ष लेकरके आये ,

जीवन में उपहार नये ।