• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2005-12-05 15:48:59    
सातवां शांगहाई अंतरराष्ट्रीय कला उत्सव शुरू हुआ

cri

कुछ दिन पहले सातवां चीनी शांगहाई अंतरराष्ट्रीय कला उत्सव उद्घाटित हुआ , आस्ट्रेलिया, अमरीका, जर्मनी और मिस्र आदि देशों से आए कलाकारों ने पूर्वी चीन के शांगहाई शहर में एकत्र हुए इस एक महीने वाले कला उत्सव में शांगहाई दर्शकों को रंगबिरंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर मंत्रमुग्ध कर दिया ।

आवाज़----

अभी आप जो धुन सुन रहे हैं, वह शांगहाई नृत्य गान मंडली और आस्ट्रेलिया के सिडनी नृत्य मंडली द्वारा संयुक्त रूप से प्रस्तुत बड़े आकार वाले नृत्य नाटक "ह्वा मू लान" की रिकोर्डिंग का एक अंश है । यह नृत्य नाटक इसी नाम के प्राचीन चीनी महाकाव्य के आधार पर रूपांतरित किया गया है ।

प्राचीन चीनी कविता ह्वा मू लान में एक वीर युवती की कहानी लिखी गई है । कहा जाता है कि आज से एक हज़ार से ज्यादा साल पूर्व ह्वा मू लान नामक एक लड़की पुरुष के वेशभूषा में अपने पिता जी के एवज में देश रक्षा के लिए युद्ध मैदान गयी । देश की सीमा पर ह्वा मू लान ने दस साल का लड़ाई का जीवन बिताया, वे बहुत बहादुर और युद्ध कुशल थी और अपने साथियों के साथ मिल कर दुश्मन के आक्रमणों को पराजित कर असाधारण योगदान किया था । उल्लेखनीय बात यह है कि युद्ध मैदान में पुरुषों के साथ रहने के दस सालों में किसी को यह पता नहीं चला था कि ह्वा मू लान असल में एक युवा लड़की है । युद्ध की विजय पाने के बाद ह्वा मू लान गौरव के साथ घर वापस लौटी और अपनी लड़की के रूप में वापस आयी , तभी उन के साथियों को मालूम हुआ कि वे एक लड़की है।

ह्वा मूलान की कहानी चीन में बहुत लोकप्रिय है । चीना लोग इस साहसी यौद्धा लड़की का खासा बड़ा सम्मान करते हैं । मौजूदा शांगहाई अंतरराष्ट्रीय कला उत्सव के दौरान प्रदर्शित नृत्य नाटक ह्वा मू लान के निर्देशक विश्विख्यात नृत्य निर्देशक ग्राएम मुर्फ़ी ने बनाया है , उन्होंने इस नृत्य नाटक में चीनी परम्परागत नृत्य कला और पश्चिमी आधुनिक नृत्य कला को यो कुशल मिश्रित कर लिया कि दर्शकों को बेहद मोहित किया गया है , इस के साथ ही उन्होंने श्रेष्ठ मंचन तकनीक और वेशभूषा के सुन्दर सजावट से ह्वा मू लान का शौर्य वीरता बड़े आकर्षक रूप में दर्शायी , इस नृत्य नाटक में शांतिपूर्ण जीवन की तीव्र अभिलाषा भी अभिव्यक्त की गयी और राष्ट्र रक्षा के लिए बलिदान की भावना भी व्यक्त की गई । इस नृत्य नाटक की प्रस्तुति के दौरान दर्शकों ने बारंबार जोशीली तालियां बजा बजा कर उस का स्वागत किया ।

चीनी शांगहाई अंतरराष्ट्रीय कला उत्सव चीन में राष्ट्रीय स्तरीय बड़े पैमाने वाला अंतरराष्ट्रीय कला उत्सव है, जो देश विदेश में काफी मशहूर है । मौजूदा कला उत्सव की आयोजन समिति के उपाध्यक्ष, शांगहाई के उप मेयर श्री यांग श्याओतू ने जानकारी देते हुए कहाः

"पिछले छै शांगहाई अंतरराष्ट्रीय कला उत्सवों में चीनी व विदेशी सांस्कृति जगतों के कलाकारों ने सक्रिय रूप से भाग लिया, जिसे चीन के विभिन्न तबकों का सक्रिया समर्थन मिला । मेरा विचार है कि उत्सव एक से बढ़ कर एक श्रेष्ठ सिद्ध हुआ है । अब तक शांगहाई अंतरराष्ट्रीय कला उत्सव ने देश विदेश में बड़ा प्रभावकारी बन गया है , और यह चीन व विश्व के अन्य स्थानों के बीच सांस्कृतिक आदान प्रदान की नामी गिरानी विधा के रूप में उभर आया है ।"

सातवां शांगहाई अंतरराष्ट्रीय कला उत्सव के उद्घाटन समारोह में प्रस्तुत नृत्य नाटक ह्वा मू लान के अलावा, मध्य चीन के ह नान प्रांत की राजधानी जङ चो शहर की नृत्य गान मंडली ने भी एक बड़े आकार वाले नृत्य नाटक पेश किया था ।"हवा में श्याओ लिन"नामक इस नृत्य नाटक में चीन की परम्परागत रण कौशल श्याओ लिन कुंगफ़ू पर मनोरम कहानी पेश की गई है । इस नृत्य नाटक में मध्य चीन के ह नान प्रांत में स्थित शाओ लिन मठ के भिक्षुओं के जीवन का वर्णन किया गया । इस के अलावा, सिन्च्यांग उईगुर स्वायत्त प्रदेश के थिएटर द्वारा प्रस्तुत"बर्फिले पहाड़ से आए मेहमान"नामक संगीत नाटक में मधुर संगीत के साथ सुन्दर नृत्य भी दिखाया गया, जिस में सिन्च्यांग उइगुर स्वायत्त प्रदेश में तैनात चीनी जन मुक्ति सेना के जवानों और स्थानीय निवासियों के बीच गहरा प्यार और स्नेह अभिव्यक्त हो गया है ।