• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2005-12-05 09:52:46    
विश्व एडज दिवस पर चीन की विभिन्न जगहों में अनेक किस्मों की गतिविधियों का आयोजन किया गया

cri
इस वर्ष एक दिसम्बर को 18 वां विश्व एड्ज दिवस है। इस विश्व एडज दिवस पर चीन की विभिन्न जगहों में अनेक किस्मों की गतिविधियों का आयोजन कर एड्ज की रोकथाम संबंधी ज्ञान का प्रचार किया गया।

राजधानी पेइचिंग में संबंधित विभागों ने लम्बी दूरी की बसों आदि के जरिए चलायमान जनसंख्या बहुल क्षेत्रों में विशेष रूप से प्रचार-प्रसार गतिविधि चलायी। इस के अलावा, शहरों में मजदूरी करने वाले लोगों के बीच एड्ज के रोकथाम संबंधी ज्ञान के प्रसार की गतिविधि इसी दिन पेइचिंग से चलाई जानी शुरू की गई।

मध्य चीन के हेनान प्रांत व दक्षिण-पश्चिमी चीन के युन्नान प्रांत चीन के एड्ज से प्रभावित गंभीर इलाके हैं। हे नान के संबंधित विभागों ने एक दिसम्बर को राजधानी चंगचओ में लोगों को एड्ज की रोकथाम संबंधी परामर्श व स्वेच्छा से जांच की सुविधा प्रदान करने, कंडोल बांटने व प्रसार सामग्री प्रदान करने जैसी गतिविधियों का आयोजन किया। उधर युन्नान प्रांत की राजधानी खुंगमिंग में एड्ज की रोकथाम के बारे में चलती-फिरती फोटो व चित्र प्रदर्शनी का इसी दिन उद्घाटन हुआ। प्रदर्शनी के आयोजकों ने आशा जताई कि ऐसी गतिविधि के जरिए समाज में एड्ज संक्रमित रोगियों के प्रति मौजूद भेदभाव मिट सकेगा।

चीन मादक पदार्थों का सेवन करने वाले लोगों पर मैथाडोन से उपचार के परीक्षण को निरंतर विस्तृत करेगा । एक साल पहले सीछ्वान और चेच्यांग आदि प्रांतों में मैथाडोन से पदार्थों का सेवन करने वालों के इलाज करने वाले क्लीनिक खोले जाने के बाद, एक दिसम्बर से दक्षिणी चीन के क्वांगतुंग प्रांत ने भी मैथाडोन से ऐसे लोगों के उपचार का क्लीनिक खोला है। इस माध्यम से मादक पदार्थों का सेवन करने वाले लोगों पर रोक लगाकर इस प्रांत में एड्ज को फैलने से रोकने की गतिविधि भी औपचारिक रूप से शुरू हो गई है।

क्वांगतुंग प्रांत की इस नई क्लीनिक में शारीरिक जांच, निगरानी व नियंत्रण आदि कक्ष खोले गए हैं। क्लीनिक के पास उपचार के लिए 50 रोगियों को भर्ती करने की क्षमता है।

एक अन्य जानकारी के अनुसार, वर्तमान चीन में मैथाडोन से इलाज करने वाली क्लीनिकों की कुल संख्या 127 है।आगामी पांच सालों में पूरे देश में 1000 मैथाडोन उपचार क्लीनिक खोलने की योजना है, जहां करीब मादक पदार्थों का सेवन करने वाले 2 लाख लोगों का इलाज किया जा सकेगा।