• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2005-12-02 12:09:10    
पेड़ के पास खरगोश की प्रतीक्षा

cri

कहा जाता है कि प्राचीन सोंङ राज्य वंश के समय एक किसान अपने खेत को जोत रहा था , अचानक खेत के पास झाड़ियों में से एक खरगोश बेताहास बाहर भाग निकला  ।

जल्दबाजी में वह खेत के मेंढ पर खड़े एक पेड़ से टक्कर गया और वहीं ढेर हो कर बेहोश पड़ा । 

किसान ने पास जा कर देखा कि वह खरगोश मर गया है , दरअसल खरगोश की दौड़ने की गति अत्यन्त तेज थी , इसलिए पेड़ पर टक्कर होने से उस ने दम तोड़ा था ।

किसान की खुशी का ठिकाना नहीं रहा , जरा भी मेहनत नहीं करने से ही उसे एक मोटा हष्टपुष्ट खरगोश हाथ लगा ।

वह सोच रहा था कि यदि आने वाले हर दिन में एक न एक खरगोश इस तरह मिलता रहेगा , तो मेहनत करने की क्या जरूरत होगी ।

उस दिन से उस ने खेतीबारी का काम छोड़ दिया और रोज वह पेड़ के नीचे बैठे इस की प्रतीक्षा कर रहा था कि कोई दूसरा खरगोश पेड़ पर टक्करने आ पहुंचेगा ।

दोस्तो , कहानी का आगे का विषय आप को जरूर मालूम हुआ होगा , जो वह है कि इस तरह रोज पेड़ के नीचे बैठे इंतजार करते करते किसान का खेत बंजर पड़ गया , पर उसे कभी दूसरा खरगोश हाथ में नहीं आया ।

 किसान क्या समझता था कि क्या खरगोश भी बुद्धु हो , वे रोज स्वेच्छा से किसान को आत्मसमर्पित करने आएं ।

बिना मेहनत का फल सुखद नहीं होता है ।