पांच राजवंशों के जमाने में सामन्ती शक्तियों के बीच की निरन्तर लड़ाइयों के कारण सामाजिक अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान पहुंचा था। 960 में उत्तरकालीन चओ राजवंश के शाही रक्षकों के कमांडर चाओ ख्वाङइन (927-976) ने एक सशस्त्र राजविप्लव कर स्वयं को सम्राट घोषित कर दिया और अपने राज्य का नाम सुङ रखा, जो इतिहास में उत्तरी सुङ राज्य (960-1126) के नाम से मशहूर हुआ।
|