चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री छीन कांग ने पहली दिसम्बर को पेइचिंग में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के रूपांतरण के लिए अंतरराष्ट्रीय संबंधों के लोकतांत्रिकरण के सिद्धांत के आधार पर व्यापक सलाह-मश्विरे के बाद विभिन्न पक्षों द्वारा स्वीकार्य समाधान तरीके की खोज की जानी चाहिए।
श्री छिन कांग ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के रूपांतरण के सवाल पर चीन का रुख बहुत स्पष्ट है। चीन सुरक्षा परिषद के रूपांतरण का समर्थन करता है और मानता है कि इस रूपांतरण में परिषद में सर्वप्रथम विकासमान देशों विशेष कर अफ्रीकी देशों के प्रतिनिधित्व को बढ़ाने पर विचार किया जाना चाहिए और मध्यम व छोटे देशों को सुरक्षा परिषद में भाग लेने का मौका मिलना चाहिए।
श्री छीन कांग ने कहा कि जापान के सुरक्षा परिषद में भाग लेने के सवाल पर चीन का मानना है कि केवल सही ढंग से इतिहास की समस्या का निपटारा करने और कर्त्तव्य निभाने वाला देश ही अंतरराष्ट्रीय समुदाय में बड़ी भूमिका अदा कर सकता है और पड़ोसी देशों यहां तक कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय का विश्वास व समर्थन जीत सकता है।
|