चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री छीन कांग ने पहली दिसम्बर को पेइचिंग में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन सरकार भूटान के साथ परम्परागत मैत्री को बड़ा मूल्यवान करती है। चीन पहले की ही तरह शांतिपूर्ण सहअस्तित्व के पांच सिद्धांतों के आधार पर भूटान के साथ संबंधों का विकास करता रहेगा।
दोनों देशों की सीमा समस्या की चर्चा में श्री छीन कांग ने कहा कि चीन भूटान के साथ अच्छे पड़ोसी जैसे मैत्रीपूर्ण संबंधों को बरकरार रखता आया है। दोनों पक्षों ने इस बात को मंजूरी दी है कि वे मैत्रीपूर्ण सलाह-मश्विरे के जरिए सीमा समस्या का यथाशीघ्र समाधान करें।
|