चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री छिन कांग ने पहली दिसम्बर को पेइचिंग में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जनवादी कोरिया की नाभिकीय समस्या की छैः पक्षीय वार्ता की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए लाभदायक सभी सुझावों के प्रति चीन खुला रुख अपनाएगा।
संवाददाताओं के प्रश्नों के उत्तर में श्री छिन कांग ने कहा कि कोरिया गणराज्य ने छैः पक्षीय वार्ता के आयोजन के तरीके पर कुछ सुझाव पेश किये हैं। चीन छैः पक्षीय वार्ता की प्रक्रिया को हर संभव तरीके से आगे बढ़ाने के लिए विभिन्न पक्षों के साथ घनिष्ठ संपर्क बरकरार रखने, सलाह- मश्विरा करने और सभी पक्षों के मत सुनने को तैयार है।
प्राप्त रिपोर्टों के अनुसार, कोरिया गणराज्य के छैः पक्षीय वार्ता के प्रतिनिधिमंडल के नेता, उप विदेश व वाणिज्य मंत्री सुंग मिन सून दो तारीख को चीन की यात्रा करेंगे जहां वे चीनी उप विदेश मंत्री वू दा वेई के साथ हाल की स्थिति का आकलन करेंगे और छैः पक्षीय वार्ता को आगे बढ़ाने के संबंधित प्रस्तावों पर विचार-विमर्श करेंगे।
|