चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री छीन कांग ने पहली दिसम्बर को पेइचिंग में आयोजित एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन सरकार ने सुंग ह्वा नदी के पानी के प्रदूषण के निपटारे के समय अंतरराष्ट्रीय सहयोग पर सकारात्मक, खुला व यथार्थ रुख अपनाया है।
श्री छीन कांग ने संवाददाताओं के प्रश्नों के उत्तर देते हुए कहा कि सुंग ह्वा नदी की प्रदूषण पट्टी अभी भी चीन की सीमा में है, इस प्रदूषण को चीन में ही एक बड़ी हद तक दूर करने के लिए विभिन्न कदम उठाये जा रहे हैं। चीन के संबंधित विभाग विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों को बुलाकर प्रदूषण की प्रवृत्ति तथा प्रभाव का आकलन कर रहे हैं।
श्री छीन कांग ने कहा कि चीन के संबंधित विभाग हर रोज चीन स्थित संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण संरक्षण कार्यालय तथा अन्य संयुक्त राष्ट्र संस्थाओं को इसकी नवीनतम स्थिति की जानकारी देते हैं। चीन आवश्यकता पड़ने पर संयुक्त राष्ट्र संघ के संबंधित विशेषज्ञों को भी घटनास्थल पर आमंत्रित करेगा।
|