
हमें खुश खबरी मिली कि वर्ष 2008 के पेइचिंग औलम्पियाड के शुभंकर हाल में राजधानी पेइचिंग में उद्घाटित हुए , उन का आकार प्रकार क्रमशः मछली , पांडा , तिब्बती कुरंग , अबाबिल और मशाल का है और उन्हें फूवा यानी खुशहाल गुड़िया कहलाते हैं । इन पांच फूवा नामक शुभंकरों को अलग अलग नाम भी दिया गया है । ये शुभंकर प्राप्त तीन सौ से अधिक वैकल्पिक कृतियों से चुने गये हैं , इन शुभंकर के पांच रंग औलम्पियाड के पांच कड़ियों के रंगों के आधार पर तैयार हुए हैं , जो औलम्पियाड के एक दूसरे से जुड़ने का प्रतीक है ।
|