• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2005-11-29 11:08:28    
संगीत लेखक शी श्वुन यी और उन की रचनाएं

cri

इस लेख में आप को चीन के प्रसिद्ध संगीत लेखक शी श्री श्वान यी की कहानी और उन की रचनाएं सुनायी जाएगी । सब से पहले आप सुनिये"मेरा दिल आप के साथ"नामक गीत, जिस के बोल श्री शी श्वुन यी के हाथों लिखे गए।

इस समय आप सुन रहे हैं"मेरा दिल आप के साथ"नामक गीत। गीत में चीनी जन मुक्ति सेना के सैनिकों के बीच भाइचारी और दोस्ती का भाव अभिव्यक्त किया गया है ।

गीत---"मेरा दिल आप के साथ"

गीत का भार्वाथ कुछ इस प्रकार हैः

दोस्तो, मेरा दिल आप के साथ है

हम जवान हैं और अच्छे सिपाही है।

एक ही सैन्य शिविर में हम रहते हैं

हम साथ साथ चलते हैं समान रास्ते पर ।

हमारा दिल साथ साथ मिले है , अच्छे साथियो

हमारी दोस्ती जारी रहेगी हमेशा के लिये

श्री शी श्वुन यी चीनी जन मुक्ति सेना में एक मशहूर संगीत लेखक है , जिस का जन्म चीन की राजधानी पेइचिंग में हुआ । वर्ष 1970 में उन्होंने चीनी जन मुक्ति सेना में भाग लिया । उन का साहित्यिक जीवन कविता लिखने से हुआ है , लेकिन बाद में उन्हें ऐसा अनुभव हुआ था कि अपनी किवता चीनी मुक्ति सेना के जवानों को मनोबल और प्रोत्साहन दिलाने में असमर्थ सिद्ध हुआ है । इसलिए कविता को छोड़ कर वे सैनिकों के लिए गीत संगीत के बोल लिखने लगे, और इस क्षेत्र में उन्हों ने जल्द ही अपनी प्रतिभा जाहिर की । गीत के बोल रचने में बड़ी संतोषजनक सफलता हासिल करने के फलस्वरूप वे चीनी जन मुक्ति सेना की वायु सेना के अधीनस्थ नृत्य गान मंडली में दाखिल दिये गए । इधर के वर्षों में उन्होंने"दिल की बातें" ," मेरे गांववासियो","मेरा दिल तुम्हारे साथ"और"मेरे सिपाही भाई"आदि गीतों के बोल लिखे , जिन में सैनिकों के जीवन का सजीव वर्णन किया गया, जो चीनी सैनिक जवानों में बहुत लोकप्रिय हो गए हैं । तो आप सुनिए श्री शी श्वुन यी द्वारा रचित एक गीत, नाम है"मेरे सिपाही भाई"।

गीत--"मेरे सिपाही भाई"

गीत का भार्वाथ कुछ इस प्रकार हैः

मेरे प्यारे सिपाही भाई,

जो की गत वर्ष सेना में भर्ती हुई ।

रात को तुम मेरे सपने में आये हो

दिन में तुम हमारी जुबान की चर्चा हुई ।

तुम्हारी तालीफ़ में लोटपोट हुई वह दादी जी

और अम्मां की आंखों में तुम्हारी सानी कोई नहीं।

मेरे प्यारे सिपाही भाई

तुम्हारी याद में मेरा दिल मीठा मधुर उठा,

तुम्हारा चित्र हमेशा मेरी खुशी लुभाता ।

अब आप सुन रहे हैं मशहूर चीनी गायिका सोंग जू यिंग की आवाज में गाया गया "मेरे सिपाही भाई"नामक गीत । एक बार श्री शी श्वुन यी ने चीनी मुक्ति सेना की बनियादी संस्था का दौरा किया, उन्होंने आंखों से चीनी सैनिकों का वास्तविक जीवन देखा और उन्हें ऐसा गहरा महसूस हुआ कि गीत लिखने का मनोयोग आया , मेरे सिपाही भाई नाम के उन के इस गीत में चीनी सैनिकों के जीवन का मनोहारी वर्णन किया गया है और मशहूर चीनी गायिका सोंग जू यिंग की आवाज में वह तुरंत देश भर में लोकप्रिय हो गया । चीनी सैनिकों में ही नहीं, व्यापक चीनी नागरिकों का पसंदीदा गीत भी बन गया।