• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2005-11-29 11:08:28    
मो थ्वो कांउटी से भीतरी इलाके के कर्मचारी श्यू श्याओ जू का अपार प्यार

cri

तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के दक्षिण पूर्व भाग में स्थित मो थ्वो कांउटी वर्तमान चीन में एकमात्र ऐसी कांउटी है, जहां बाहर के साथ जुड़ने वाली कोई पक्की सड़क नहीं है । वहां केवल कांउटी सिटी के भीतर सीमेंट की सड़क उपलब्ध है और शेष सभी सड़कें मिट्टी की हैं । यह कांउटी देश की सब से गरीब कांउटियों में से एक है । कांउटी के भीतर भारत से लगी सीमा 260 किलोमीटर लम्बी है, जिस का चीन में महत्वपूर्ण स्थान है । एक साल पहले तिब्बत को सहायता देने केलिए देश के भीतरी इलाके से आए कार्यकर्ताओं में से एक के रूप में क्वांग तुंग प्रांत के निवासी श्री श्यू श्याओ जू मोथ्वो कांउटी आए, और यहां उन्होंने अविस्मर्णीय समय बिताया ।

चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की सहायता करने केलिए भीतरी इलाके से तिब्बत आने से पूर्व श्री श्यू श्याओ जू दक्षिण चीन के क्वांगतुंग प्रांत के फ़ोशान शहर के आर्थिक व व्यापारिक मामला विभाग के उप निदेशक थे । वहां काम की अच्छी सुविधा, ऊंचा वेतन और जीवन की खुशहाली है । उन के सुशील पत्नी और दो प्यारे छोटे बच्चे हैं । तिब्बत की सहायता के लिए तीन सोलों के दौरान अपने परिजनों से विदा होना श्री श्यू श्याओ जू के लिए आसान बात नहीं है, लेकिन वे कठिनाइयों को दूर कर तिब्बत आ गए, और उन्हें कभी अपने इस निश्चय पर पछतावा नहीं हुआ। उन्हें केवल यह खेद है कि परिवार की देखभाल के लिए अपनी पत्नी की मदद नहीं कर सकता । उन्होंने कहाः

"मेरा बड़ा बेटा दस वर्ष का है, और छोटा बेटा चार वर्ष । बड़ा बेटा जन्म के समय मस्तिष्क में ओक्सिजन के अभाव के कारण विकलांग हो गया । अब भी वह पेइचिंग के अस्पताल में इलाज स्वीकार कर रहा है । उस ने अक्सर मुझ से पूछा कि बाबा, आप कब मेरे पास आएंगे?मैं प्रायः कहता है कि मैं व्यस्त हूँ और आने का समय नहीं है । उधर क्वांगतुंग प्रांत में मेरी पत्नी घर में छोटे बेटे की देखभाल करती है, स्थिति बहुत मुश्किल है । मुझे लगता है कि मुझे अपनी पत्नी और अपने बेटों से क्षमा मांगना चाहिए ।"

श्री श्यू श्याओ जू ने घर वालों से मिलने जाने का मौका पकड़ कर भीतरी इलाके के क्वांग तुंग प्रांत, हांगकांग व मकाओ विशेष प्रशासनिक क्षेत्रों में जा कर मो थ्वो के शिक्षा कार्य के लिए चुंदा जुटाने की हर संभव कोशिश की । उन्होंने मुझे बताया कि अब तक मो थ्वो कांउटी की सरकार ने दो करोड़ 70 लाख य्वान का प्रयोग कर कांउटी में प्रथम मिडिल स्कूल की स्थापना की, इस के अलावा, कांउटी की सरकार ने विभिन्न कस्बों के प्राइमरी स्कूलों की बुनियादी सुविधाओं को सुधारने के लिए विशेष अनुदान किया ।

श्री प्यानबा मो थ्वो कांउटी के एक साधारण कर्मचारी है । उन्हों ने मुझे बताया कि उप जिलाध्यक्ष श्यू श्याओ जू को मो थ्वो में काम करने आए एक साल से थोड़ा ज्यादा समय हुए है , पर स्थानीय नागरिक व उन के सहयोगी उन का बहुत सम्मान करते हैं , मो थ्वो लोग उन की निस्वार्थ सेवा से बहुत प्रभावित हैं । श्री प्यान बा ने कहाः

"तिब्बत की सहायता में भीतरी इलाके से आए कार्यकर्ताओं को यहां पर ढेर सारी कठिनाइयों को दूर करने की कोशिश करना पड़ता है , यह अपने आप में एक न्यौछावर है । वे यहां अपनी ठोस सेवा से स्थानीय लोगों के लिए काम करते हैं, वे भीतरी इलाका के प्रगतिशील अनुभवों व कार्य तरीकों को यहां लाया है, जिस से हमें भारी मदद मिली है ।"

मो थ्वो कांउटी के उप जिलाध्यक्ष श्यू श्याओ जू ने बताया कि रोस्ता बहुत खराब होने के कारण, भविष्य के दो सालों में भी शायद वे गाड़ी से मो थ्वो कांउटी में नहीं प्रवेश कर सकते , फिर भी उन्हें विश्वास है कि किसी न किसी दिन मो थ्वो से बाहर की मोटर सड़क खुल जाएगी। उस वक्त तो ज्यादा से ज्यादा लोग मो थ्वो की यात्रा पर आएंगे और अधिक से अधिक मो थ्वो वासी मोटर गाड़ी से बाह्य दुनिया का दौरा करने जा सकेंगे।