• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2005-11-29 19:34:54    
सुंगहवा नदी के प्रदूषण से होने वाले नुकसान को कम करने के लिए चीन और रूस सहयोग को प्रगाढ़ करेंगे

cri

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ल्यू च्येन छाओ ने 29 तारीख को पेइचिंग में कहा कि चीन और रूस की सरकारें सुंगहवा नदी के प्रदूषण की घटना पर भारी महत्व दे रही हैं और निरंतर आपसी सहयोग को प्रगाढ़ कर प्रदूषण से होने वाले नुकसान को कम करने की कोशिश करेंगी।

श्री ल्यू च्येन छाओ ने कहा कि चीन और रूस की सरकारें नहीं चाहती हैं कि सुंगहवा नदी की इस घटना से दोनों देशों के संबंधों को क्षति पहुंचे। सुंगहवा नदी में प्रदूषण उत्पन्न होने के बाद से ही चीन सरकार उसे रोकने के लिए कारगर कदम उठाती आयी है और 24 तारीख से हर रोज नियमित समय पर प्रदूषण की पट्टी की निगरानी व जांच का हाल रूस को सूचित करती रही है।

एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार, चीन सरकार ने रूस को फौरी तौर पर बेन्जीन प्रदूषण के परीक्षण का यंत्र भी भेंट किया है और चीनी पर्यावरण विभाग इस यंत्र के इस्तेमाल में मदद देने के लिए कुछ पर्यावरण संरक्षण कार्यकर्ताओं को रूस भेजेगा और रूसियों का इसके प्रशिक्षण में हाथ बंटाएगा।