चीनी विदेश मंत्रावय के प्रवक्ता श्री ल्यू च्यान छाओ ने 29 तारीख को पेइचिंग में कहा कि चीन ने कभी भी अपनी मुद्रा रन मिन पी की विनिमय दर पर नियंत्रण करने की नीति नहीं लागू की है ।
अमरीका वित्त मंत्रालय ने 28 तारीख को अमरीकी कांग्रेस को दी गई अपनी रिपोर्ट में इस बात की पुनः पुष्टि की है कि चीन सरकार ने अमरीका के साथ अयुक्तियुक्त व्यापार के लिए रन मिन पी की विनिमय दर का प्रयोग नहीं किया और रिपोर्ट ने चीन के रन मिन पी की विनिमय दर ऊंची बढाने के लचीले रूख का स्वागत भी किया ।
श्री ल्यू च्यान छाओ ने 29 तारीख को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में प्रश्नों के उत्तर में कहा कि रन मिन पी की विनिमय दर के सवाल पर चीन अपने देश की वास्तविक स्थिति के मुताबिक अपने देश व अन्तरराष्ट्रीय समाज के प्रति हित के सिद्धांत के अनुसार रन मिन पी की विनिमय दर की नीति बनाएगा और विनिमय दर सुधार बढ़ाएगा ।
|