चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ल्यू च्येन छाओ ने 29 तारीख को पेइचिंग में कहा कि चीन हाल ही में मलेशिया में उत्पन्न अनेक चीनी नागरिकों का अपमान करने की घटनाओं के प्रति गंभीर रूप से चिन्तित है और मलेशिया के आगे इस मामले को कई बार गंभीर रूप से उठाया है और मलेशिया सरकार से इस अपमान घटना रचने वालों को कड़ी सजा देने की मांग की है।
श्री ल्यू च्येन छाओ ने इसी दिन आयोजित एक नियमित पत्रकार सम्मेलन में पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि चीन ने मलेशिया के वरिष्ठ अधिकारियों के इस घटना की संजीदगी से जांच करने के रूख पर ध्यान दिया है, चीन सरकार मलेशिया से गंभीरता व न्यायपूर्णता से इस घटना की जांच व इस मामले का निपटारा करने के साथ इस घटनाओं के रचने वालों को कानूनी सजा देकर वस्तुगत रूप से चीनी नागरिकों की प्रतिष्ठा व शारीरिक सुरक्षा को सुनिश्चितता प्रदान करने का निरंतर आग्रह करेगी , चीन आशा करता है कि इस तरह की घटना को फिर से उत्पन्न होने से रोका जाएगा ।
|