चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री ल्यू च्येन-छाओ ने 23 तारीख को राजधानी पेइचिंग में कहा कि चीन सरकार जर्मनी की नवनियुक्त प्रधानमंत्री सुश्री एन्जेला मर्केल का उच्च मूल्यांकन करती है कि उन्होंने जर्मनी की सकारात्मक चीन नीति बरकरार रहने की बात कही है। चीन जर्मनी के साथ मिल कर द्विपक्षीय संबंधों के चतुर्मुखी व गहरा विकास करने को तैयार है।
श्री ल्यू ने संवाददाताओं द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उतर देते हुए कहा कि चीन ने जर्मनी की नई सरकार को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों से चीन और जर्मनी के बीच बेहतर संबंध बरकरार रहे हैं। चीन के विचार में चीन और जर्मनी विश्व और अपने क्षेत्र के ऐसे देश हैं, जिन का अपना अहम प्रभाव है। दोनों देशों के बीच सहयोग का भविष्य विशाल और उज्ज्वल है।
|