चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ल्यू च्येन छाओ ने 22 तारीख को पेइचिंग में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन को उम्मीद है कि पाकिस्तान राहत सहायता से जुड़े चीनी वचन को शीघ्र ही मूर्त रूप देने की यथासंभव कोशिश करेगा ।
कुछ समय से पहले आय़ोजित पाकिस्तान में आये भूकम्प के बाद पुनर्निर्माण संबंधी अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में चीनी प्रतिनिधि मंडल ने एक बार फिर यह वचन दिया है कि वह पाकिस्तान में अस्पताल , स्कूल , मोटर सड़क और भूकम्प केंद्र जाल के निर्माण में हाथ बटायेगा । इस वचन के पालन के लिये चीन सरकार पाकिस्तान को और तीस करोड़ अमरीकी डालर का उदार कर्ज देगा ।
|