चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ल्यू च्येन छाओ ने 22 तारीख को पेइचिंग में एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि चीन व अमरीका के नेताओं के बीच हाल में हुई वार्ता में धार्मिक मामलों व चीन-जापान संबंधों से जुड़े सवालों पर राय-मश्विरा हुआ।
उन्हों ने कहा कि वार्ता में श्री बुश ने अमरीका की चिंता के धार्मिक सवाल का उल्लेख किया, तो चीनी नेता ने कहा कि समूची चीनी जनता को चीनी संविधान के अनुसार धार्मिक स्वतंत्रता प्राप्त है और चीन में किसी को भी धार्मिक गतिविधि करने का हक है। चीन-जापान संबंधों की चर्चा में चीनी नेता ने चीन का रुख स्पष्ट किया और बुश ने इस रुख के प्रति अपनी समझ जताई ।
|