चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ल्यू च्येन छाओ ने 22 तारीख पेइचिंग में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन इराक में शांति व स्थिरता के लिए लाभदायक सभी कार्यों का समर्थन करता है।
उन्होंने कोरिया गणराज्य के इराक से बड़ी संख्या में अपनी सेना वापस बुलाने का निर्णय लेने की चर्चा करते हुए यह बात कही।
उन्हों ने इराक सवाल पर चीन का रुख दोहराते हुए कहा कि चीन इराक की शांति, स्थिरता, सुरक्षा और आर्थिक विकास के लिए लाभदायक सभी कार्यों में भाग लेने को तैयार है।
|