चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ल्यू च्येन छाओ ने 22 तारीख को पेइचिंग में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन का विचार है कि अगले संयुक्त राष्ट्र महासचिव का चयन एशिया से किया जाना चाहिए और वह एशियाई देशों के इस मामले पर सहमति प्राप्त करने का पक्ष लेता है।
श्री ल्यू च्येन छाओ ने संवाददाताओं के प्रश्नों के उत्तर में यह बात कही । उन्हों ने कहा कि चीन अगले संयुक्त राष्ट्र महासचिव की उम्मीदवारी को बहुत महत्व देता है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव विश्व शांति की रक्षा करने और समान विकास का लक्ष्य साकार करने में विशेष भूमिका निभा सकते हैं।
|