चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री ल्यू च्येन-छाओ ने 22 तारीख को पेइचिंग में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ईरान के नाभिकीय सवाल के समाधान के लिए जो भी कार्यवाही या कदम सकारात्मक हो, चीन उस का स्वागत करता है।
श्री ल्यू ने संवाददाताओं द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर देते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि चीन का स्थाई रुख यही है कि अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा संस्था के ढांचे में यथाशीघ्र ईरान के नाभिकीय सवाल का सुचारु रूप से समाधान कर लिया जाये। इसलिए चीन ईरान व यूरोपीय संघ के देशों ब्रिटेन, फ्रांस व जर्मनी के वार्ता के माध्यम से इस मामले के समाधान की खोज करने का समर्थन करता है।
|