चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के संगठन मंत्रालय के मंत्री हो को छ्यांग ने 15 तारीख को पेइचिंग में आयोजित एक सम्मेलन में कहा कि अल्पसंख्यक जाति के कर्मचारियों के स्रोत का विस्तार कर उन के अधिकाधिक सुयोग्य लोगों को विभिन्न स्तरों पर नेतृत्वकारी पदों पर नियुक्त करने का प्रयास किया जाना चाहिए। चीन में 55 अल्पसंख्यक जातियां हैं ,जिनकी आबादी पूरे देश की कुल आबादी की 8 प्रतिशत है। वर्तमान में इन अल्पसंख्यक जातियों के कर्मचारियों की संख्या 30 लाख के करीब है और वे अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों के राजनीतिक, आर्थिक व सामाजिक विकास की केन्द्रीय शक्ति बन चुके हैं।
चीनी कस्टम कार्यालय के सांख्यिकी विभाग के निदेशक चांग ली छुआन के हिसाब के अनुसार, विश्व व्यापार संगठन में शामिल होने के बाद चीन ने हर साल अन्य देशों व क्षेत्रों को रोजगार के एक करोड़ से अधिक अवसर प्रदान किए । उन्होंने 18 तारीख को पेइचिंग में आयोजित एक अन्तरराष्ट्रीय संगोष्ठी में कहा कि वर्ष 2001 में विश्व व्यापार संगठन में शामिल होने के बाद चीन ने तीन सालों के भीतर करीब 16 खऱब अमरीकी डालर की वस्तुओं का आयात किया। इस तरह प्रति व्यक्ति औसत उत्पादन मूल्य के हिसाब से कहा जा सकता है कि हर साल चीन ने अन्य देशों व क्षेत्रों को रोजगार के एक करोड़ से अधिक अवसर प्रदान किए।
|