चीनी विदेस मंत्रालय के प्रवक्ता श्री खुन छ्वेन ने 20 तारीख को राजधानी पेइचिंग में कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति श्री बुश की चीन यात्रा अत्यंत अहम यात्रा है।
श्री खुन छ्वेन ने इसी दिन तीसरे पहर एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि श्री बुश की चीन यात्रा मैत्रीपूर्ण वातावरण में हुई। उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान दोनों देशों के नेताओं ने सिलसिलेवार मामलों खास कर द्विपक्षीय संबंध व महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय व क्षेत्रीय मामलों पर अहम मतैक्य पाये। चीन अमेरिका के रचनात्मक संबंध व सहयोग को 21 वीं सदी में आगे बढ़ाने, क्षेत्रीय व वैश्विक शांति व स्थिरता की रक्षा और साझा विकास का लक्ष्य साकार करने में इस का भारी महत्व है।
|